
करवाचौथ का त्यौहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन का व्रत और सजना-संवरना दोनों ही परंपरा का हिस्सा हैं। महिलाएं खासकर इस दिन लाल, गुलाबी और गोल्डन टोन की पारंपरिक साड़ियों को पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस बार अपनी करवाचौथ की तैयारी में एक खास और ट्रेडिशनल टच जोड़ना चाहती हैं, तो चांद बूटा सिल्क साड़ियां आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेंगी। इन साड़ियों की खूबसूरती इनके मून-इंस्पायर्ड डिजाइन में है, जो इस त्योहार को और ज्यादा खास बनाती है। आइए जानते हैं चांद बूटा सिल्क साड़ियों की 5 ट्रेंडी डिजाइंस, जिन्हें इस करवाचौथ आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।
करवाचौथ पर लाल रंग हमेशा से शुभ माना जाता है। रेड सिल्क साड़ी पर सुनहरे चांद बूटा डिजाइन इसे बेहद रॉयल बनाते हैं। जरी बॉर्डर वाली यह साड़ी पूजा और पूरे दिन के ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है।
और पढ़ें - नवरात्रि गरबा में चुनें 8 एंब्रायडरी पोटली, लग्जरी बैग्स पड़ेंगे फीके
अगर आप थोड़ा फ्रेश और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो पिंक कलर की सिल्क साड़ी चुनें। सिल्वर धागों से बने बूटा इस साड़ी को मिनिमल लेकिन ग्रेसफुल टच देते हैं। यह डिजाइन न्यूली मैरिड वूमेन के लिए खासतौर पर बेस्ट है।
ग्रीन कलर पारंपरिक और रॉयल दोनों का मिश्रण है। ग्रीन सिल्क साड़ी पर गोल्ड बूटा डिजाइन बहुत आकर्षक लगता है। इसे गोल्ड बैंगल्स और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पहनें और आपका करवाचौथ लुक एकदम डिवाइन लगेगा।
अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं, तो ब्लैक सिल्क साड़ी पर कॉन्ट्रास्ट गोल्डन या सिल्वर बूटा डिजाइन ट्राई करें। यह साड़ी खासकर शाम की पूजा और नाइट सेलिब्रेशन के लिए एकदम क्लासी लुक देती है।
और पढ़ें - पैरों के लिए 5 जाल मेहंदी डिजाइन, कम मेहनत में हों नवरात्रि रेडी
ब्लू सिल्क साड़ी पर गोल्डन बूटा और चौड़ी ज़री बॉर्डर इसे रॉयल और डिवाइन बनाते हैं। करवाचौथ की रात जब चांद अपनी रोशनी से चमकेगा, तब यह साड़ी आपको भी बेहद ग्लोइंग और ग्रेसफुल दिखाएगी।