51 साल की उर्मिला मातोंडकर ने मिनी स्कर्ट में बरपाया कहर, Gen Z को दिया स्टाइल का लेसन

Published : Sep 07, 2025, 07:46 AM IST
urmila matondkar

सार

Urmila Gen Z Style इंस्टाग्राम पर छाया है। 51 की उम्र में भी उर्मिला ने मिनी स्कर्ट, सफेद शर्ट और स्ट्राइप्ड स्वेटर लुक से यंग वाइब्स दी हैं। उनका कॉन्फिडेंस और एजलेस मेकअप यूथ को फैशन गोल दे रहा है

Urmila Matondkar Latest Dress Looks: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्टाइल और फैशन का कोई उम्र से लेना-देना नहीं है। 90 के दशक की दिलों पर राज करने वाली उर्मिला आज 51 साल की उम्र में भी उतनी ही ग्लैमरस और ट्रेंडसेटर हैं जितनी अपने शुरुआती दिनों में थीं। उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम लुक न सिर्फ फैशन-फॉरवर्ड है बल्कि ये भी दिखाता है कि Gen Z की तरह ट्रेंडी दिखने के लिए आपको 20s में होने की जरूरत नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस और सही स्टाइल सेंस ही असली फैशन सीक्रेट है। आइए दिखाते हैं, उनका लेटेस्ट जेन जे लुक।

बॉस यंग लेडी वाइब्स

उर्मिला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनका कैप्शन था, “Walking towards the first week of September like a boss lady।' तस्वीरों में उनका लुक बिल्कुल कॉलेज गर्ल जैसा लग रहा है। इतनी उम्र होने के बावजूद भी ऐसे ड्रेस में उनका कॉन्फिडेंस झलक रहा था जो अनुभव और आत्मविश्वास से आता है। 

 

 

उर्मिला के लुक की डिटेल्स

इस बार 'रंगीला गर्ल' ने अपनी एलिगेंट साड़ी और चिक कुर्तों को छोड़कर एक यूथफुल-मीट्स-क्लासिक स्टाइल चुना।उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू-व्हाइट स्ट्राइप्ड स्वेटर पहन रखा था। शर्ट का बटन हल्का खोल रखा था। स्वेटर और शर्ट का स्लीव्स फोल्ड किया था। शर्ट के साथ अदाकारा ने नेवी ब्लू मिनी स्कर्ट पहना था, जिसमें साइड स्लिट का टच था, जिससे आउटफिट में चिक और सैसी वाइब आ गई। नी-हाई व्हाइट स्टॉकिंग्स और कॉपर हील्स बिल्कुल नेचुरल और स्टाइलिश पेयरिंग थी। इसके साथ ही उन्होंने कॉपर हूप्स, व्हाइट बेल्ट और स्टेटमेंट रिंग्स पहना था, जो उनके लुक को क्लासी बना दिया।

 

 

और पढ़ें: डांडिया में लहंगे संग जोड़ें चांदबाली, स्टनिंग लुक के साथ होगी बजट फ्रेंडली

ग्लैम और हेयरस्टाइल

मेकअप आर्टिस्ट विजय शर्मा ने उन्हें फ्रेश और ग्लोई लुक दिया। न्यूड आईशैडो, फ्लटर्री लैशेज़, पिंक ग्लॉसी लिप्स और शार्प चीक्स ने उनके चेहरे को और शार्प व डिफाइंड बनाया। ऊपर से स्लीक हाई पोनीटेल और उर्मिला का लुक बन गया एजलेस स्टाइल का मास्टरक्लास। उर्मिला ने बता दिया का स्टाइल उम्र की मोहताज नहीं होती है। जेड जेन को उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: चांद बूटा साड़ियों की 5 हैंडलूम डिजाइन, इस करवाचौथ करें ट्राई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ
ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज