दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने शामिल होंगे 60 हजार से ज्यादा लोग, सुरक्षा को लेकर किए पुख्ता इंतजाम

इस साल 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को 60 से 65 हजार लोगों के देखने की उम्मीद है।

लाइफस्टाइल डेस्क : हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड की जाएगी। जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर चीफ गेस्ट के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी शामिल होंगे। वहीं, इस परेड को देखने के लिए 60,000 से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Latest Videos

गणतंत्र दिवस परेड के लिए नई दिल्ली से करीब छह से सात हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं, ताकी परेड देखने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही नई दिल्ली क्षेत्र में 24 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), मोबाइल क्यूआरटी, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) टीम, एंटी-ड्रोन टीम, और 150 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं, और चेहरे की पहचान के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं। 26 जनवरी को रात 1 बजे से भारी मालवाहक वाहनों और हल्के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी।

परेड देखने वालों को मिलेगी मुफ्त मेट्रो सुरक्षा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो ने 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोगों को केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों से निकलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए कर्तव्य पथ पर मुफ्त सवारी देने का फैसला किया है। मेट्रो से 30,000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है।

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

दिल्ली सरकार ने गणतंत्र दिवस और अन्य त्योहारी दिनों को देखते सोमवार को 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच ड्राई डे की घोषणा की है। 26 जनवरी पर बार और रेस्तरां में शराब पर भी प्रतिबंध रहेगी। इसके अलावा परेड के दौरान दर्शकों के खाने-पीने का सामान, कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम बैग, अटैची, ब्रीफकेस, पेन ड्राइव, ज्वलनशील वस्तुएं, शस्त्र और गोला बारूद, आतिशबाजी, पटाखे, विस्फोटक, सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, माचिस, लेजर लाइट, कैंची, शार्प पॉइंट मटेरियल और स्क्रू ड्राइवर जैसी चीजें ले जाने पर पाबंदी है।

ध्यान रखें

इस साल दिल्ली के कर्तव्य पथ होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में केवल पास या टिकट धारक ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए सभी दर्शकों को अपना टिकट साथ रखना अनिवार्य है। टिकट पर एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार बच्चों के लिए बनाए तिरंगा पास्ता, नोट कर लें रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?