
अगर आप घर पर ही कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) बनाना चाहते हैं और नैचुरल स्किन-हेयर केयर के शौकीन हैं, तो Ricinus Communis यानी अरंडी का पौधा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। कई लोग इसे रिकिन पॉइजन प्लांट के नाम से जानते हैं क्योंकि इसके बीजों में राइसिन नाम का टॉक्सिन पाया जाता है, लेकिन सही तरीके से हैंडल करने पर यही पौधा शुद्ध कैस्टर ऑयल देने का बेहतरीन सोर्स है। सबसे खास बात, इसे आप घर की बालकनी में सिर्फ 1 बड़े पॉट में भी उगा सकते हैं। जानें कैसे लगाएं, कैसे संभालें और कैसे घर का बनाएं अपना कैस्टर ऑयल।
और पढ़ें - 500Rs के शोपीस प्लांट पॉट, बालकनी गार्डन को एस्थेटिक बनाएं
महीने में एक बार ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर जरूर डालें। ये पौधा तेजी से बढ़ता है, बड़ी पत्तियां काटकर एयर फ्लो बनाए रखें। वहीं सर्दियों में पानी कम दें, इस पौधे पर कीड़े कम लगते हैं, इसलिए ज्यादा मेंटेनेंस नहीं चाहिए। अरंडी का पौधा लगाने के 4–6 महीनों बाद पौधे में बीज वाली फलियां आनी शुरू हो जाती हैं। ये फलियां सूखकर फटती हैं और अंदर से बीज निकलते हैं, जिनसे कैस्टर ऑयल बनता है। पहले फलियों के पूरी तरह सूखने का इंतजार करें और दस्ताने पहनें, फिर फलियों को धीरे से तोड़ लें।
और पढ़ें - कबूतर-चकोर से टाउन हॉल तक, 6 शब्द के पर्यायवाची नहीं जानते होंगे