Rose day 2023: किस रंग के गुलाब का कौन सा है मतलब, भूलकर भी अपनों को ना दें यह रोज

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और पहला दिन रोज डे मनाया जा रहा है। ऐसे में आप अपने चाहने वालों अपने दोस्तों और अपने करीबियों को उपहार स्वरूप गुलाब देते हैं, लेकिन किस गुलाब का क्या मतलब होता है आइए जानें...

Deepali Virk | Published : Feb 7, 2023 2:49 AM IST
18

लाल रंग का गुलाब 
यह तो हम सभी जानते हैं कि लाल रंग प्यार का रंग होता है, इसलिए रेड रोज आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने प्रेमी को दे सकते हैं।

28

गुलाबी गुलाब 
पिंक कलर का रोज आप उन लोगों को दे सकते हैं, जो आपकी जिंदगी में खास मायने रखते हैं। इसका तात्पर्य प्यार से नहीं होता, लेकिन किसी की तारीफ करने के लिए आप उन्हें पिंक रोज या इसका गुलदस्ता दे सकते हैं।

38

पिच कलर रोज 
रोज डे का मतलब सिर्फ प्यार करने वालों से नहीं होता हैं, बल्कि आप किसी को थैंक्यू बोलना चाहते हैं या उससे अपने मन की कुछ बात करना चाहते हैं, तो आप उन्हें पिच कलर का रोज दे सकते हैं।
 

48

सफेद गुलाब 
सफेद रंग शांति और सौहार्द का प्रतीक होता है, यह किसी रिश्ते की अहमियत को दर्शाता है। आप जिनके साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं और अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी मांगना चाहते हैं, उन्हें आप सफेद रंग के गुलाब दे सकते हैं।

58

पीला गुलाब 
जिस तरह से लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है। पीला रंग दोस्ती का प्रतीक होता है। ऐसे में आप अपने दोस्त या अपने पार्टनर को येलो कलर का रोज या गुलदस्ता दे सकते हैं, जो आपके याराना को दर्शाएगा।
 

68

ऑरेंज रोज 
अगर आप अपने मन की बात किसी को बताना चाहते हैं या आप किसी के प्रति आकर्षण महसूस करते हैं, उसे पसंद करते हैं तो आप इस रंग का गुलाब देकर उसे अपने मन की बात बता सकते हैं। अगर आप अपने चाहने वाले को सीधे लाल गुलाब ना देकर ऑरेंज रोज देंगे तो इससे भी वह आपके दिल की फीलिंग समझ जाएगा।

78

भूलकर भी ना दें इन रंगों के गुलाब 
मार्केट में तरह-तरह के गुलाब उपलब्ध होते हैं। आजकल तो हरे, काले, नीले रंग के गुलाब भी मार्केट में मिल जाते हैं। लेकिन आपको इन रंगों के गुलाब किसी को नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह दुश्मनी को दर्शाता है।

88

कितने गुलाब दें
- एक गुलाब का मतलब आपके रिश्ते को बहुत समय हो गया है, लेकिन आप अभी भी उनसे उतनी ही मोहब्बत करते हैं।

- किसी इंसान को दो गुलाब देने का मतलब यह होता है कि आप उससे प्यार और अपनापन दोनों दिखा रहे हैं।

- अगर आपका रिश्ता अभी अभी शुरू हुआ है और इसे 3 महीने हुए तो अब तीन गुलाब देकर अपने प्यार को दिखा सकते हैं। इसी तरह से चार या पांच जितना भी समय हुआ है।

- 6 गुलाब या गुलदस्ता हम उस इंसान को देते हैं जिस पर हमारा क्रश होता है। आप कॉलेज, ऑफिस में अपने पार्टनर को छह गुलाब का गुलदस्ता बनाकर अपने मन की बात कह सकते हैं।

- 9 गुलाब का गुलदस्ता किसी को देने का मतलब होता है कि आप उसके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं।

- इसी तरह 10 गुलाब आपकी जिंदगी में परफेक्शन को दिखाते हैं कि आप खुद भी बहुत परफेक्ट है और आपका रिश्ता भी इसी परफेक्शन के साथ रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Happy Rose day 2023: गुलाब के साथ अपने पार्टनर और दोस्तों को रोज डे पर भेजें ये प्यारे मैसेज और फोटो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos