Rose Day 2023 : डेट पर जाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, गुलाब की तरह खिल उठेगा स्किन

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला दिन रोज डे (Rose day) होता है। इस दिन कपल एक दूसरे को प्यार का प्रतीक रोज यानी गुलाब देकर प्यार जताते हैं। कुछ लोग अपने मन की बात सामने वालों को रोज देकर बताते हैं। 

Nitu Kumari | Published : Feb 6, 2023 7:15 AM IST
16

वैलेंटाइन वीक का हर दिन कपल्स के लिए खास होता है। कोई डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग करता है तो कोई किसी अच्छे जगह पर शाम गुजारने की। हर लड़की की चाहत होती है कि वो पूरे वैलेंटाइन वीक खूबसूरत नजर आए। कई बार ऐसा होता है कि पार्लर जाने का वक्त नहीं मिलता। ऐसे में आप किचन में मौजूद कुछ सामान से ही झटपट ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। तो चलिए बताते हैं स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए आप क्या कर सकती हैं।

26

दूध हनी से मसाज
सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई हो जाता है। प्रदूषण से भी चेहरा डल हो जाता है। ऐसे में आप चेहरे को दूध और शहद से क्लीन कर सकती हैं। दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर इससे चेहरे पर मसाज करें। फिर 5 मिनट छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें। इससे ना सिर्फ चेहरा साफ हो जाएगा, बल्कि स्किन सॉफ्ट भी होगा।
 

36

हल्दी और बेसन का पेस्ट
हल्दी और बेसन स्किन को साफ और गोरा बनाने का काम करते हैं। हल्दी और बेसन के साथ गुलाबजल या फिर दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे पर गुलाबी निखार आ जाती है।

46

टमाटर से करें मसाज
टमाटर ना सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। बल्कि स्किन को भी क्लीन करता है। इसमें  एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन और विटामिन सी पाया जाता है। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए और हल्के हाथों से मजा करें। इससे स्किन साफ और ग्लोइंग हो जाएगा।

56

चावल का पानी और एलोवेरा
प्रदूषण की वजह से स्किन में डलनेस आ जाती है। ऐसे में एलोवेरा जेल को चावल के पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद चेहरे पर इसे लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे पर मसाज करें और फिर पानी से इसे धो लें। इससे चेहरा ना सिर्फ साफ होगा, बल्कि वो चमक भी उठेगा।

66

आलू  और ग्रीन टी का फेसबैक
आलू और ग्रीन टी को एक साथ पिस कर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाए और सूखने तक छोड़ देने। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें। यह स्किन को अंदर से साफ कर देता है। आलू की वजह से चेहरे पर निखार भी नजर आता है।

और पढ़ें:

Happy Rose day 2023:  गुलाब के साथ अपने पार्टनर और दोस्तों को रोज डे पर भेजें ये प्यारे मैसेज और फोटो

PHOTOS:कियारा ने अपने बहन के चेहरे पर दिया ऐसा दाग, जिसे मेकअप से नहीं कभी छुपाती
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos