सिद्धार्थ-कियारा से पहले ये 5 स्टार्स भी ले चुके हैं राजस्थान में सात फेरे, लिस्ट में है तीन हॉलीवुड सितारों का भी नाम

लाइफस्टाइल डेस्क : राजस्थान के जैसलमेर में कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन इन दोनों से पहले कई बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे भी यहां पर अपनी शादी कर चुके हैं। आइए हम आपको बताते हैं उन्हीं सितारों के बारे में

Deepali Virk | Published : Feb 6, 2023 2:47 AM IST / Updated: Feb 06 2023, 08:18 AM IST
16

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस 
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने  1 दिसंबर, 2018 को शादी की थी। उनकी शादी उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई थी। जिसमें अंबानी फैमिली से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स आए थे और हॉलीवुड निक भी देसी अंदाज में नजर आए थे।

26

रवीना टंडन-अनिल थडानी 
90 के दौर की फेमस अदाकारा रवीना टंडन भी उन सितारों में से एक है जिन्होंने राजस्थान में सात फेरे लिए। उन्होंने उदयपुर की शिव निवास पैलेस में अपने long-time बॉयफ्रेंड अनिल थडानी से 22 फरवरी 2004 को शादी की थी।

36

विकी कौशल-कैटरीना कैफ 
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले ही बॉलीवुड के फेमस कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने 9 दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। दोनों की शादी बहुत ही प्राइवेट ढंग से हुई थी। बता दें कि यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है जो 700 साल पुराना किला है।

46

एलिजाबेथ हर्ले-अनुज नायर 
हॉलीवुड स्टार एलिजाबेथ हर्ले ने भी अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए राजस्थान को चुना। उन्होंने 2007 में इंडियन बिजनेसमैन अनुज नायर से शादी की थी। उनकी शादी राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में हुई थी। उनकी शादी की हर रस्म के लिए राजस्थान के अलग-अलग रिसॉर्ट बुक किए गए थे।

56

कैटी पेरी- रसेल ब्रांड
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और स्टार कैटी पेरी ने भी राजस्थान में शादी की थी। उन्होंने 23 अक्टूबर 2010 में रसेल ब्रांड के साथ रणथंबोर टाइगर रिजर्व सेंचुरी में शादी की थी। यह शादी बॉलीवुड थीम पार्टी की तरह हुई थी। इस दौरान सिलेब्रिटीज इंडियन आउटफिट्स पहने थे।

66

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा 
अब राजस्थान में शादी करने वालों में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी जुड़ गया है, जो जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शादी करने वाले हैं। उनकी शादी में अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी से लेकर करण जौहर, शाहिद कपूर और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें 5 PHOTOS

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos