
Rubina Dilaik Saree Styling Tips: साड़ी हर लड़की के इमोशन्स से जुड़ी होती है। खास मौकों पर इसे अलग अंदाज में स्टाइल कर महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा लेती हैं। लेकिन कई लड़कियां केवल एक ही तरीके से साड़ी पहनती हैं, जिससे बार-बार एक जैसा लुक पाकर वो बोर हो जाती हैं। अब वक्त है साड़ी को फ्यूजन लुक देने का। हरतालिका तीज पर आप पारंपरिक साड़ी स्टाइलिंग से हटकर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपकी मदद करेंगी टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की विनर रुबीना दिलैक। आइए, उनसे साड़ी स्टाइलिंग के कुछ आइडियाज लेते हैं।
पर्पल साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज
रुबीना दिलैक ने पर्पल साड़ी को बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया है। पल्लू को उन्होंने पारंपरिक तरीके से अलग, एक साथ समेटकर लिया है। इसके साथ उन्होंने ऑफ-शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज पहना है, जिससे उनका फिगर खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रहा है। एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा और इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है। चाहें तो आप भी इस तरह की साड़ी और ब्लाउज के साथ हैवी नेकलेस जोड़कर लुक को और रॉयल बना सकती हैं।
रुबीना दिलैक ने इस लुक में व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने बेहद एलीगेंट तरीके से ड्रेप किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक सीक्वेंस स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है। लंबे रेड और सिल्वर बीडेड इयररिंग्स ने उनके आउटफिट में बोल्ड स्टेटमेंट ऐड किया है। खुले, वेवी हेयर और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को बैलेंस और सॉफिस्टिकेटेड बनाए रखा है।
इसे भी पढ़ें: American Diamond Anklet: चांदी पायल हुई पुरानी! पैरों में सजाएं हीरे सी चमक वाली 3 अमेरिकन डायमंड एंकलेट
रुबीना दिलैक ने इस लुक में पिंक और ऑरेंज शेड की प्रिंटेड साड़ी को बेहद ग्रेसफुल तरीके से स्टाइल किया है। उन्होंने डीप-नेक, फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है, जो उनके लुक में ग्लैमरस टच जोड़ता है। सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप ने उनकी खूबसूरती को और निखारा है। यह स्टाइलिंग फेस्टिव और पार्टी, दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: Dangler Earrings: Gen Z गर्ल्स में बढ़ रहा है सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स का क्रेज, देखें ट्रेंडी डिजाइंस