American Diamond Anklet: अमेरिकन डायमंड एंकलेट डिजाइन्स में पाएं डबल लेयर, कटवर्क, फ्लोरल और गोल्ड प्लेटेड पायल के खूबसूरत विकल्प। सस्ते दामों में पैरों की रौनक बढ़ाने के लिए चुनें बेहतरीन डिजाइन।

American Diamond Anklet design: अगर आप चांदी की पायल से अलग फैंसी डिजाइन की पायल पैरों में सजाना चाहती हैं, तो आपके लिए बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है। भले ही डायमंड बहुत महंगा आता है लेकिन डायमंड जैसी चमक वाली ज्वेलरी आपको कम दाम में मिल सकती है। आजकल ऑनलाइन या लोकल मार्केट में अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी खूब बिक रही है। आप अमेरिकन डायमंड एंकलेट खरीद कर अपने पैरों की रौनक बढ़ा सकती हैं। एंकलेट के डिजाइन हल्के होते हैं, जो कि आपके वेस्टर्न लुक के साथ एथनिक वेयर पर भी जचेंगे। जानते हैं अमेरिकन डायमंड एंकलेट डिजाइन के बारे में।

सिल्वर अमेरिकन डायमंड एडजेस्टबल पायल (Silver American Diamond Adjustable anklet)

सिल्वर अमेरिकन डायमंड एडजेस्टेबल पायल में आपको फ्लोरल डिजाइन से लेकर सिंपल डिजाइन एंकलेट तक मिल जाएंगे। ऐसी पायल में आपको डबल लेयर वर्क भी दिखेगा। आप चाहे तो इंफिनिटी डिजाइन या फिर फूलों से सजे डिजाइन पैरों में सजा सकती हैं। ऐसी एंकलेट्स आपको हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगी।

कटवर्क एंकलेट डिजाइन (Cutwork Anklet Design)

अगर आपको ज्यादा डिजाइन वाली एंकलेट पहनना पसंद नहीं, तो आप अमेरिकन डायमंड एंकलेट में केवल कट वर्क भी चुन सकती हैं। हाई हील के साथ ऐसी एंकलेट पहनकर सजें और लोगों से तारीफें पाएं। इसमें आपको चौड़ें या पतले पत्ती वाली डिजाइन भी मिल जाएंगी।

फैंसी अमेरिकन डायमंड एंकलेट (Fancy American Diamond Anklet)

डबल लेयर पायल डिजाइन से लेकर सिंगल लेयर में सर्किल डिजाइन तक, आपको ऐसी फैंसी डिजाइन की पायल सस्ते दामों में मिल जाएंगी। चांदी पायल में ऐसे डिजाइन मिलना मुश्किल होता है। आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में अमेरिकन डायमंड पायल के फैंसी डिजाइन जरूर रखें। आप चाहे तो आसानी से ऑनलाइन कई वेबसाइट से एंकलेट के डिजाइन कंपेयर करके खरीद सकती हैं। अगर आप अमेरिकन डायमंड को सुरक्षित रखेंगे, तो ऐसी पायल लंबे समय तक चमकेंगी।

और पढ़ें: Dimond Toe Ring Designs: ट्रेडिशनल को कहें अलविदा, अपनाएं अमेरिकन डायमंड चांदी बिछिया का ग्लैम

गोल्ड प्लेटेड पायल लुक (Gold Plated Payal Look)

किसी खास पर्व या फेस्टिवल में अगर आप पायल पहनना चाहते हैं तो आप गोल्ड प्लेटेड पायल पहन सज सकती हैं। ऐसी पायल में हैवी वर्क भी मिल जाएगा। तो सिल्वर पायल को छोड़ अमेरिकन डायमंड पायल पहन सज जाएं। 

और पढ़ें: Dangler Earrings: Gen Z गर्ल्स में बढ़ रहा है सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स का क्रेज, देखें ट्रेंडी डिजाइंस