Saree Hairstyles: साड़ी के लिए 5 सिंपल हेयरस्टाइल, आसान और स्टाइलिश

Hairstyle For Saree: सही हेयरस्टाइल सारी को और भी खूबसूरत बना सकती है।  इस आर्टिकल में जानें  सरल और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के बारे में जिन्हें आप आसानी से खुद भी कर सकती हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क। आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो अगर हेयरस्टाइल खराब है तो पूरा लुक चेंज हो जाता है। ऐसे में अगर आप बालों की हेयरस्टाइल को लेकर दुविधा में रहती हैं और समझ नहीं आता कि बालों को कौन सी डिजाइन दें तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए साड़ी के सिंपल स्टाइलिश हेयरस्टाइल (Simple Hairstyle for Saree) लेकर आए हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

Latest Videos

1) मीडिल पार्ट ओपन हेयर

मीडियम लेंथ बालों पर साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर जैसी ये हेयरस्टाइल काफी प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने फ्रंट पार्ट को मीडिल लाइन देते हुए पीछे से बालों को खुला रखा है। ये हेयरस्टाइल काफी इजी है। आप चाहें तो बैक हेयर को बीट्स की मदद से सजा भी सकती हैं, वहीं फ्रंट साइड हेयर को कर्ल करना न भूलें।

2) वेवी हेयरस्टाइल

अगर बालों के साथ ज्यादा तामझाम नहीं पसंद हैं तो प्रियंका चोपड़ा का ये लुक चुनें। एक्ट्रेस वी नेक ब्लाउज को हैवी लुक देते हुए सेंटर पार्ट वेवी हेयरस्टाइल चुनी है। ये लहंगा-साड़ी और सूट सभी के साथ अच्छी लगती है। अच्छी बात ये है कि इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10-15 मिनट का वक्त लगता है।

3) लोअर बन डिजाइन

वहीं अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो कियारा आडवाणी की हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती है। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी को सोबर लुक देते हुए लो पार्ट में बन बनाया है। जो आउटफिट को इंहेंस कर रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का जूड़ा बना सकती हैं।

4) स्लीक बन हेयरस्टाइल

स्लीक बन मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर प्यारा लगता है। अगर आपके बाल पतले हैं और जल्द ही कोई हेयरस्टाइल नहीं बनती हैं तो रश्मिका मंदाना सा स्लीक बन चुनें। एक्ट्रेस ने हैवी साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल चुनी हैं जो काफी प्यारी लग रही है।

5) फ्रेंच ब्रेड जूड़ा डिजाइन

पार्टी-फंक्शन के लिए हेयरस्टाइल की तलाश है तो आप फ्रेंच-ब्रेड जूड़ा डिजाइन चुनें। अनीता हसनंदानी ने वन साइड फ्रेंट तो दूसरी ओर साइड बन के साथ बनायाा है। जो काफी प्यारा लग रहा है। आप भी ऐसी हेयरस्टाइल चुन प्यारी लग सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Easy Hairstyles: हर मौके के लिए परफेक्ट श्रद्धा कपूर की 3 स्टाइलिश हेयरस्टाइल

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे