तंबाकू की महक वाला परफ्यूम लगाकर कयामत ढाती हैं शाहिद कपूर की बीवी Mira Rajput

Mira Rajput Kapoor makeup: मीरा राजपूत अपने पसंदीदा परफ्यूम क्रिश्चियन डायर टोबाकलर की तंबाकू महक से इम्प्रेस करती हैं और रोजाना सनस्क्रीन व मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल कर स्किन को कयामत ढाती हैं। जानें उनके मिनिमल मेकअप लुक और ब्यूटी सीक्रेट्स।

लाइफस्टाइल। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत आजकल अपने फैशन से लेकर मेकअप ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। अगर आप भी भीड़ में हटकर दिखना चाहती हैं तो मीरा राजपूत से कुछ मेकअप और हेल्दी स्किन टिप्स ले सकती हैं। जानिए मीरा राजपूत के पसंदीदा परफ्यूम, मेकअप टिप्स के बारे में। 

इस परफ्यूम की दीवानी हैं मीरा राजपूत

Latest Videos

वोग में दिए इंटरव्यू के मुताबिक क्रिश्चियन डायर ,टोबाकलर (Christian Dior) मीरा राजपूत के पसंदीदा परफ्यूम में से एक है। ये एक यूनिसेक्स परफ्यूम है जो मजबूत दिल वाले लोगों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। क्रिश्चियन डायर ,टोबाकलर की खास बात उससे आने वाली तंबाकू की खुशबू है। भले ही आप तंबाकू न खाती हों लेकिन इसकी स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस से इंकार नहीं कर सकती हैं। मीरा राजपूत परफ्यूम की महक इनहेंस करने के लिए गुलाब के परफ्यूम को भी मिक्स करती हैं। अगर आप भी स्ट्रॉन्ग परफ्यूम की दीवाने हैं तो मीरा राजपूत के परफ्यूम आइडिया को कॉपी कर सकती हैं।

मीरा को पसंद है मिनिमल चिक मेकअप

मीरा राजपूत वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल ड्रेस में मिनिमल मेकअप लुक पसंद करती हैं। मिनिमल मेकअप में स्किन को मॉस्चराइज करके फाउंडेशन, कंसीलर,लाइट ब्लश और हल्का आई मेकअप शामिल होता है। मीरा को न्यूड लिपिस्ट से खुद को ग्लोइंग दिखाना बेहद पसंद है। आप भी मीरा राजपूत के मिनिमल मेकअप लुक को रीक्रिएट कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

 

रोजाना लगाती हैं सनस्क्रीन

मीरा राजपूत स्किन को चमकदार बनाने के लिए रोजाना लाइट मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही सनस्क्रीन भी लगाती हैं ताकि चेहरा डल न दिखे। ऐसा करने से उनकी स्किन हाइड्रेट रहती है और साथ ही यूवी रेज का बुरा असर नहीं पड़ता है।

 

और पढ़ें: सावधान! मेकअप वाली आंटी सबके चेहरे पर कर रही हैं एक ही ब्रश यूज?

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल