Best Cafes in Udaipur Trip: उदयपुर घूमने जा रहे हैं? ये 5 बेहतरीन कैफे जरूर विजिट करें! पिछोला लेक का शानदार व्यू, लज़ीज़ फ़ूड और राजस्थानी संस्कृति का अनुभव करें। अपनी यात्रा को और भी यादगार बनाने के लिए यहां दिए गए बजट और समय के बारे में भी जानें।
ट्रेवल डेस्क। राजस्थान का उदयपुर घूमने लाखों पर्यटक हर साल आते हैं। लेक सिटी के नाम से फेमस ये शहर काफी खूबसूरत है। अगर राजस्थानी कलचर को पास निहारना चाहते हैंतो यहां आ सकते हैं। अगर आप भी उदयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ फेमस कैफों की लिस्ट (Udaipur Famous Cafe List) लेकर आए हैं। जिसे आप ट्रिप के दौरान विजिट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन कैफे के बारे में-
1) उपरे कैफे उदयपुर (UPRE Cafe Udaipur)
उदयपुर जा रहे हैं तो पिछोला लेक के किनारे स्थित उपरे कैफे जा सकते हैं। यहां से लेक का शानदार व्यू मिलता है। इस्टांग्राम पर ये कैफे काफी फेमस है। पिछोला लेक यहां से और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। आप यहां पर फूड के साथ राजस्थानी स्पेशल डिश का मजा उठा सकते हैं।
2) अंबराई कैफे उदयपुर (Ambrai Cafe Udaipur)
अंबराई कैफे उदयपुर के मोस्ट फेमस जगहों में शुमार है। यहां पर लोगों की भीड़ लग रहती है। कहा जाता है अगर आप उदयपुर आकर भी अंबराई नहीं गए तो ट्रिप अधूर रह जाएगी।
3) जगत निवास स्थित चांदनी रेस्टोरेंट (Chandni Restaurant Jagat Niwas)
उदयपुर आने पर आप जगत निवास का चांदनी रेस्टोरेंट एक्सप्लोर कर सकते हैं,जो अपने एथेस्टेटिक व्यू के लिए जाना जाता है। ये हवेली के अंदर बना रेस्टोरेंट हैं। जहां से आप शानदार व्यू के साथ लजवाब खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
4) झील कैफ (Jheel's Cafe)
लेक पिछोला के पीछे स्थित झील कैफ झील के पीछे का शानदार व्यू देता है। यहां से आप दाई जी का पुलिया भी निहार सकते हैं।
5) उदयपुर ट्रिप के लिए कौन सा महीना अच्छा है (What is the best time to visit Udaipur?)
अगर आप उदयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सितबंर से लेकर मार्च तक का वक्त सही रहत है। इस समय न तो गर्मी रहती और बारिश। हल्की गुलाबी ठंड में उदयपुर घूमना आपको अलग मजा देंगे।
6) उदयपुर घूमने का बजट ( Udaipur Budget for two people)
उदयपुर घूमने के लिए दो लोगों का खर्चा 20 हजार के आसपास होगा। अगर आप कपल ट्रिप पर जा रहे हैं और कम बजट में घूमना चाहते हैं तो 10-15 हजार में उदयपुर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Travel: ऋषिकेश से 2 घंटे दूर ये ऑफबीट लोकेशन, अभी करें एक्सप्लोर