Easy Hairstyles: हर मौके के लिए परफेक्ट श्रद्धा कपूर की 3 स्टाइलिश हेयरस्टाइल

सार

Shraddha Kapoor Hairstyle: श्रद्धा कपूर की 3 स्टाइलिश हेयरस्टाइल जो आपको हर मौके के लिए परफेक्ट लुक देंगी।  शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग बालों के लिए सुझाव! आज ही ट्राई करें। 

लाइफस्टाइल डेस्क। किस आउटफिट के साथ कौन सी हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी ये सबसे बड़ी दिक्कत होती है। अगर आप भी हमेशा बालों के अकॉर्डिंग हेयरस्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, आज हम आपके लिए  श्रद्धा कपूर की 3 ऐसी हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो शॉर्ट,मीडियम और लॉन्ग तीनों तरह के बालों पर प्यारी लगेगी। खास बात है कि आप इसे सूट-साड़ी,जीन्स और कैजुअल वियर के साथ बना सकती हैं।

Latest Videos

1) वन साइड फ्रेंच फिश टेल हेयरस्टाइल

बालों को सिंपल-सोबर लुक देने के लिए वन साइड फ्रेंच फिश टेल हेयरस्टाइल से बेस्ट कुछ नहीं है। सबसे बालों की साइड पार्टिंग करें। फिर एक साइड के बालों में मेसी खजूर चोटी बनाकर पिन से दूसरी साइड टिक कर दें। इस दौरान एक दो क्लिप लगाना न भूलें ताकि ये खुले ना। आप चाहे तो इसे सजा भी सकती हैं।

2) ब्रेडेड जूड़ा हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल लंबे हैं तो श्रद्धा कपूर की इस हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। जहां उन्होंने बालों को पीछे खींचते हुए फ्रंच गुथ की है, और उसे पीछे जाकर बालों में जोड़कर जूड़ा बना दें। ये काफी प्यारी लगती है, आप इसे सूट-साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। ये सिंपल-सोबर होने के साथ काफी यूनिक लगती है।

3) बैक कॉम्बिंग बन हेयरस्टाइल

अक्सर महिलाएं उन हेयरस्टाइल की तलाश में रहती हैं जो जल्दी बन जाएं और प्यारी भी लगें। अगर आप भी ऐसी ही हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं तो ये टू मिनट हेयरस्टाइल चुनें। सबसे पहले बालों में बैक कॉम्बिंग कर लें। फिर आगे से बालों का एक सेक्शन लेकर हल्का सा पफ बनाएं और फिर इसका जूड़ा बना लें। वहीं खुले बालों के दोनों साइड अलग-अलग ओपन गुथ चोटी करके छोड़ दें। आप चाहें तो बॉटम से बालों को कर्ल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- फुल पैसा बचत ! बिना पार्लर पाएं शाइनी हेयर, घर पर ऐसे करें DIY Keratin Treatment

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी