गणेश विसर्जन में नीता अंबानी ने पोती वेदा संग की मस्ती, Video देख दिल होगा खुश

Published : Sep 11, 2024, 08:19 AM ISTUpdated : Sep 11, 2024, 08:20 AM IST
Nita-Ambani-play-with-granddaughter-Veda-in-Ganesh-visarjan

सार

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने घर पर गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया। इस दौरान नीता अंबानी का अपनी पोती वेदा के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे गणेश विसर्जन के दौरान वेदा के साथ खेलती और डांस करती नजर आ रही हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: मुंबई में गणेश उत्सव की धूम देखने लायक होती है और जब अंबानी परिवार का गणेश उत्सव हो, तो वह खास क्यों ना हो। हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में गणपति बप्पा को विराजित किया था, जहां पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इसके बाद गणेश विसर्जन समारोह के दौरान भी अंबानी परिवार बप्पा की भक्ति में लीन नजर आया। इस दौरान गणेश विसर्जन समारोह में अपनी पोती वेदा को गोद में लिए नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसे सोशल मीडिया का अब तक का सबसे क्यूट वीडियो कहा जा रहा है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं दादी और पोती का यह मनमोहन वीडियो।

 

 

अरबों की मालकिन लेकिन पोती के लिए प्यार वही

इंस्टाग्राम पर therealambanis नाम से बने पेज पर बिजनेस वुमन नीता अंबानी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की छोटी बेटी वेदा को गोद में ली हुई नजर आ रही हैं और उसके साथ कभी खेलती तो कभी डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं दादी नीता वेदा की प्यारी प्यारी अदाओं पर हंस रही हैं। इस बीच वेदा को गणपति पापा की मूर्ति को देखते हुए भी देखा जा रहा है और दादी भी उन्हें प्यार से निहार रही हैं।

 

 

गुलाबी हथकरघा साड़ी में दिखीं नीता अंबानी

गणपति विसर्जन के दौरान नीता अंबानी ने आकर्षक लुक अपनाया। उन्होंने हथकरघा से बनी गुलाबी रंग की बांधनी साड़ी पहनीं, जिसमें नौ गजों में सुंदर सोने की ब्रोकेड कढ़ाई, चौड़ी जरदोजी बॉर्डर और बांधनी पैटर्न है। उन्होंने इसे गुजराती स्टाइल में ड्रेप किया और सीधा पल्लू लिया। इसके साथ नीता अंबानी ने एक मैचिंग ब्लाउज पहना, जिसमें बैकलेस डिजाइन है और इसके साथ डोरी से सजी हुई झुमकी पहनी, हीरे का हार, कड़ा और गुलाबी गजरे से अपने बालों में जूड़ा बनाया। इससे पहले अंबानी परिवार ने एंटीलिया में एक भव्य गणेश चतुर्थी पूजा का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने भाग लिया था। इसके बाद गणेश विसर्जन समारोह के लिए अंबानी परिवार ने मुंबई में एक जुलूस निकाला, जिसमें नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के साथ ही गणपति बप्पा के लिए सजाए गए एक ट्रक के अंदर अंबानी परिवार के सदस्य बैठे हुए नजर आ रहे थे।

और पढ़ें- एक से बढ़कर एक सनग्लासेस लगाती हैं Mrs. Dhoni, ट्राई करें ये 8 Eyewear

PREV

Recommended Stories

हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब
Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय