अनन्या पांडे का किफायती फैशन, 23 साल की लड़की से बनवा रहीं कपड़े

Published : Sep 10, 2024, 07:30 PM IST
Ananya Panday Hire Nancy Tyagi for Her New Outfits

सार

Ananya Panday New Fashion Designer: अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने नए शो के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी द्वारा डिज़ाइन किया गया एक खूबसूरत सफेद गाउन पहना। नैन्सी, जो अपने हाथ से तैयार किए गए आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं।

फैशन डेस्क: अनन्या पांडे अपने नए शो को लेकर तो चर्चा में हैं ही लेकिन साथ ही उनकी नई फैशन चॉइस ने एक बार फिर से हल्ला मचा दिया है। नामी डिजाइनर्स के आउटफिट पहनने वालीं डीवा ने अब उनको ही ठेंगा दिखा दिया और अपने लिए एक न्यू कमर को चुना है। जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप अब अनन्या पांडे ने अपने आउटफिट बनाने की रिस्पॉन्सिबिलिटी एक यंगे लेडी को दे दी है। ये कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी, जो खुद से बहुत सस्ते दाम में अपने आउटफिट्स तैयार करने के लिए जानी जाती हैं। अब अभिनेत्री अनन्या पांडे ने नैन्सी के के साथ हाथ मिला लिया है। इसी के साथ नैन्सी ने अनन्या के लिए एक कस्टम गाउन बनाया है, जिसे पूरी तरह से हाथ से तैयार किया गया है।

कौन हैं नैन्सी त्यागी?

भले ही नैन्सी त्यागी ने फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में अपना काम शुरू किया है, लेकिन अब उनके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ रही है। उनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिली जब वो इस साल की शुरुआत में कान फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने हाथों से बनाए हुए आउटफिट्स में रेड कारपेट पर पहुंची थीं। अब बॉलीवुड ए-लिस्टर्स की भी नजर इस यंग इन्फ्लुएंसर पर है। तभी तो अनन्या पांडे ने उनको अपना आउटफिट बनाने के लिए हायर किया है। 

Karwa Chauth 2024 के लिए आज ही सिलवाने डालें 7 Dori Blouse Designs

अनन्या पांडे के लिए स्पेशल आउटफिट

नैन्सी ने हाल ही में अनन्या पांडे के लिए एक शानदार सफेद गाउन डिजाइन किया है। जिसे उन्होंने हाल ही में अपनी ब्रांड-न्यू सीरीज, कॉल मी बे के एक प्रमोशन इवेंट में पहना। नैन्सी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको इस आउटफिट को सिलते हुए देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने खुद से तैयार किया है और अनन्या को पहनाकर तुरंत आजमाया है। खास बात ये है कि अनन्या का ये गाउन हैंडमेड है।

 

अनन्या का ये आउटफिट वाकई बहुत खूबसूरत है। इस फिटेड व्हाइट ड्रेस में बस्ट पर एक स्टेटमेंट फ्लोरल डिजाइन दिया गया है। साथ ही गाउन के निचले हिस्से में 3-डी फूलों के गुच्छे को अटैच कर नई और यूनिक स्टाइलिंग की गई है। अनन्या ने इसे ड्रॉप इयररिंग्स और चिक बन के साथ स्टाइल किया है।

Bustier Blouse Designs की बंपर डिमांड, बोरिंग साड़ी में डाल रहे प्राण

PREV

Recommended Stories

7 न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां, शिल्पा शेट्टी के इंडियन वार्डरोब से चुनें
इस विंटर पहनें वेलवेट सूट की ये 7 स्लीव्स डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक