5 मिनट में रचें गहरी रंगत वाली मेहंदी, ये है वायरल ट्रिक!

त्योहारों के मौसम में मेहंदी लगाना एक झंझट भरा काम लगता है? इस वायरल ट्रिक से आप घर पर ही चीनी, गुड़ और चायपत्ती से झटपट मेहंदी बना सकते हैं जो सिर्फ 5 मिनट में गहरी रंगत देगी।

लाइफस्टाइल डेस्क: किसी भी तीज-त्योहार से पहले मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। चाहे हरतालिका तीज हो, गणपति उत्सव हो या नवरात्रि, दीपावली, करवा चौथ जैसे त्योहार ही क्यों ना हो। महिलाएं इन त्योहारों पर अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं, लेकिन मेहंदी लगाना बड़े झंझट का काम होता है। जिसे लगाने में बहुत मेहनत लगती है, घंटों तक इसे सुखना पड़ता है और बिना हाथ धोएं इसके रंग चढ़ने तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप चुटकियों में मेहंदी बना भी लेंगे और एकदम सुर्ख लाल रंग भी पा सकेंगे।

इंस्टेंट मेहंदी वायरल हैक

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर beauti_remedy नाम से बने पेज पर इंस्टेंट मेहंदी बनाने का तरीका शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप घर पर ही मेहंदी बना सकते हैं और इसे 5 मिनट से कम समय में हाथों में रचा भी सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए-

एक कटोरी चीनी

एक कटोरी गुड

एक कटोरी चाय पत्ती

कॉफी के छोटे पाउच

इस तरह बना इंस्टेंट मेहंदी

इंस्टेंट मेहंदी बनाने के लिए एक कढ़ाई में चीनी, गुड़, चाय पत्ती और कॉफी पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्स कर लें। अब गैस को धीमी आंच पर गर्म करें। चाय पत्ती, चीनी और गुड़ के मिश्रण को कढ़ाई के आजू-बाजू फैला दें और बीच में एक कटोरी रख दें। अब कढ़ाई के ऊपर एक बड़ी प्लेट ढक दें। प्लेट के ऊपर थोड़ा सा पानी डालें और धीमी आंच पर इसे 15 मिनट तक पकने दें। आप देखेंगे की भाप से कटोरी में रंगीन पानी इकट्ठा हो जाएगा।

 

 

अब इसे अलग कटोरी में निकाल लीजिए, फिर इस मेहंदी के मिश्रण में एक चम्मच सिंदूर मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और एक गाढ़ा पेस्ट सा बना लें। आप चाहे तो इसमें और सिंदूर भी मिला सकते हैं। अब इस इंस्टेंट मेहंदी के मिश्रण को अपने हाथों पर लगाएं। आप इससे राउंड शेप मेहंदी बना सकते हैं या कोई डिजाइन भी दे सकते हैं। इसे आपको केवल दो से तीन मिनट तक अपने हाथ पर लगा कर रखना है, जब यह सूख जाएगी तो मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इस मेहंदी को आप इंस्टेंट कभी भी लगा सकते हैं।

और पढ़ें-एक से बढ़कर एक सनग्लासेस लगाती हैं Mrs. Dhoni, ट्राई करें ये 8 Eyewear

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान