Hair Hacks: बार-बार धोने के बाद भी ऑयली हेयर से हैं परेशान, अब ये हैक करेगी कमाल

Hair Washing Tips: बार-बार धुलने के बाद भी बाल चिपचिपे रहते हैं? जाने-माने हेयर केयर इंफ्लुएंसर शालिनी सैमुअल की ये 4-स्टेप ट्रिक आपको चिपचिपे बालों से छुटकारा दिलाएगी। साथ ही, ग्रीन टी हेयर मास्क का DIY रेसिपी भी जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार धुलने के बाद भी हेयर ऑयली रह जाते हैं। कई बार ये बार ठीक से धुलने के कारण होता है तो कई बार पसीने की वजह से। ऐसे में अगर आप भी अक्सर इसी समस्या से दिन रात परेशान रहती हैं तो अब टेंशन फ्री होने का वक्त आ गया है। दरअसल, हम आपके लिए इस चिंता को खत्म करने की हैक लेकर आए हैं। जिसे खुद फेमस हेयर केयर इंफ्लुएंसर (Famous Hair Care Influencer) शालिनी सैमुअल (Shalini Samuel) ने बताया है। तो चलिए जानते है कैसे आप 4 स्टेप में बालों से चिपचिपापन में निकाल सकते हैं।

स्टेप 1- अपनी पसंद का कोई भी फेवरेट शैंप लें और बालों को बिना गीला करें अच्छे से लगाएं। ध्यान रहे कि शैंपू को पानी में मिलाने की जगह सीधे स्कैल्प पर लगाएं जबतक झाग न निकलने लगे। इसे एक मिनट लगाकर ऐसे छोड़ दें। ये ट्रिक ऑयली स्कैल्प को ब्रेक करने में मदद करती है। जब शैंपू अच्छे से झाग छोड़ दें तो बालों को धुल ले

Latest Videos

स्टेप 2- अब दूसरे स्टेप में बालों को गीला करें और फिर से शैंपू लगाकर अच्छे से साफ करें। जब बाल झाग छोड़ दें तो फिर नॉर्मल पानी से धुल लें।

स्टेप 3- तीसरे स्टेप में बालों को नरिश करने के लिए कंडीशनर या फिर हेयर मास्क का यूज करें। इसे स्कैल्प नहीं बल्कि बालों की लेंथ पर लगाएं। वहीं 3-5 मिनट तक लगाकर छोड़कर दें और ठंडे पानी से धुलकर साफ करें।

स्टेप 4- लास्ट स्टेप में बालों को अच्छे से सुखाकर ड्राई कर लें।

 

आयली स्कैल्प से बचने के लिए अपनाएं ये हैक्स

वहीं अगर आपके बाल इन स्टेप्स के बाद भी ऑयली रहते हैं तो DIY हेंयर मास्क लगाएं। इसके लिए ग्रीन टी काफी काम आती है। इसका कोई नुकसान भी होता है। अगर ग्रीन टी नहीं है तो ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे एक बाउल में ठंडे पानी में ग्रीन टी बनाएं और इस 15 मिनट के लिए सिर पर लगाएं। बता दें, कैफीन में एक्ससे ऑयल पाया जाता है। जो बालों को चमकदार बनाते हैं।

टमाटर हेयर मास्क 

वहीं टमाटर का इस्तेमाल सब्जी में किया जाता है लेकिन आप ऑयली स्कैल्प से निजात पाने के लिए टमाटर हेयर मास्क लगाएं। ये बालों में पीएच लेवल बैलेंस करता है। आप दो चम्मच टमाटर के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। ये बालों से स्कैल्प ऑयल हटाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- फुल पैसा बचत ! बिना पार्लर पाएं शाइनी हेयर, घर पर ऐसे करें DIY Keratin Treatment

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश