सार
Offbeat Destinations in Uttarakhand: ऋषिकेश से महज 2 घंटे की दूरी पर, कानताल एक छिपा हुआ खूबसूरत स्वर्ग है। देवदार के जंगलों, हिमालयी नजारों, और रोमांचक एक्टिविटीज़ का आनंद लें।
ट्रेवल डेस्क। जब बात घूमने की आती है तो ज्यातार लोग उत्तराखंड या फिर हिमाचल प्रदेश जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी पहाड़ों को निहारना चाहते हैं, लेकिन शिमला, ऋषिकेश, कसोल, अल्मोड़ा जाकर बोर हो गए हैं और ऐसे जगह की तलाश हैं जहां भीड़ कम हो ये आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो देवभूमि में स्थित होकर भी लेस एक्सप्लोर्ड है। खास बात है कि ये ऋषिकेश से केवल 2 घंटे की दूरी पर है। जहां का सीनरिक व्यू आप कभी नहीं भूल पायेंगे तो चलिए जानते हैं,उस प्लेस के बारे में-
ये जगह देहरादून और ऋषिकेश से दो घंटे की दूरी पर है। जिसे भारत की सबसे बेस्ट ऑफ बीट लोकेशन कहा जाता है। यहां पर आप देवदार के घने जंगलों के साथ 180 डिग्री व्यू के साथ हिमालयन रेंज को निहार सकते हैं। ये जगह कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के कानाताल में स्थित कुकू स्टेट (Kanatal Kuku Stay) है। जो अपने खूबसूरती के जाना जाता है हालांकि यहां पर टूरिस्ट की संख्या बेहद कम होती है। अगर आप भी बिजी लाइफ से वक्त निकालकर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो यहां सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें-
1) कैसे पहुंचे कूकू स्टेट ? (How to reach Uttarakhand Kuku Stay)
सबसे पहले मन में सवाल होगा कि कुकू स्टेट पहुंचे कैसे। इसके लिए आप पहले उत्तराखंडे के ऋषिकेश या फिर देहरादून जाएं। यहां से बस और टैक्सी कर कानताल स्थित कुकू स्टेट आ सकते हैं।
2) किस समय जाना सही रहेगा ?(What is the best time to visit Kanatal Uttarakhand)
वैसे तो उत्तराखंड जाने के लिए कई लोग कई बार सोचते हैं लेकिन कानाताल स्थित कुकू स्टे घूमने के लिए आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं। यहां पर गर्मियों में राहत पाने, बारिश एंजॉय करने साथ ही सर्दियों में बर्फबारी का मजा उठाने आ सकते हैं।
3) कानाताल में घूमने की जगह (Which is the most visited place in Kanatal Uttarakhand)
कानाताल उत्तराखंड का एक छोटा से गांव है। जहां पर ट्रेकिंग से लेकर रोपवे तक की सुविधा मौजूद है। ये रोपवे माता सुरकंडा देवी मंदिर तक जाता है। इसके अलावा यहां पर कई एडवेंचर एक्टिविटीज करन के साथ आप जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं।
4) कानाताल घूमने का खर्चा (How much budget for Uttarakhand Kanatal trip)
कानाताल घूमना है तो पार्टनर के साथ जाएं। ये क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट हैं। आप 2-3 दिन में पूरा कानाताल घूम सकते हैं। साथ ही यहां पर दो लोगों के घूमने का खर्चा लगभग 20-25 हजार रुपए पड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Goa Trip: कम दिनों में कैसे घूमें गोवा? यहां देखें अच्छा बजट फ्रेंडली टूर प्लान