Saree Hacks: नई जमाने की गोरी मैम लगेंगी आप, बस इस तरह से स्टाइल करें साड़ी

Saree Styling Ideas: साड़ी स्टाइलिंग के आसान और अनोखे तरीके जानें। बेल्ट, कंट्रास्ट दुपट्टा, और यूनिक पल्लू स्टाइलिंग से अपने साड़ी लुक को नया रूप दें।

Unique Saree Styling Ideas: साड़ी पहनने का शौक मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स को होता है लेकिन हर बार एक ही तरीके से साड़ी पहनने पर लुक खराब हो जाता है। आप भी एक पल्लू पर फोटो खिंचाकर बोर हो चुकी हैं तो वक्त आ गया है। फैशन अपडेट करने का। दरअसल, हम आपके लिए बिल्कुल ईजी और आसान साड़ी स्टाइलिंग हैक्स लाए हैं। जिसे अपनाकर आप महारानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं, साड़ी स्टाइल करने के आसान तरीके के बारे में।

1) बेल्ट संग साड़ी को दें नया रूप

अगर ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है बिना एक्सपेरिमेंट किये हुए साड़ी को बेल्ट संग बांधे। ये साड़ी लुक इंहेंस करने के साथ रॉयल दिखाती है। मिनिमल साड़ी है तो ब्लैक या फिर लेदर की बेल्ट इस्तेमाल करें। वहीं हैवी साड़ी कैरी कर रही हैं तो लेदर की बजाय पर्ल या फिर एंब्रॉयडरी बेल्ट लगाएं। ये साड़ी को और भी ज्यादा जानदार बना देगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन आप तमाम तरह की डिजाइनर बेल्ट खरीद सकती हैं।

Latest Videos

2) साड़ी के साथ स्टाइल करें कंट्रास्ट दुपट्टा

यदि बेल्ट लगाना पसंद नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप साड़ी को कंट्रास्ट दुपट्टा संग स्टाइल करें। ये शादी-पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। सिल्क-बनारसी साड़ी को हैवी लुक देने के लिए हैंडलूम दुपट्टा खरीदें। ये थोड़ा महंगा होगा पर फैशन बिल्कुल अप टू डेट रखेगा। जब भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें। मेकअप और ज्वेलरी संभलकर और मिनिमल रखें। ताकि आउटफिट ओवर न लगे। वरना पूरा फैशन खराब हो जाएग।

3) साड़ी का पल्लू लेने का तरीका

यदि साड़ी बांधने में बदलाव नहीं करना चाहती हैं तो यूनिक तरीके से साड़ी का पल्लू लिया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले पल्लू को प्लेटिंग कर उसे वी शेप दें। फोटो में तो इसे ब्रॉड शोल्ड रखा गया है। हालांकि आप ऑफ शोल्डर में भी इसे वियर करें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और बेल्ट कमाल लगेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

रंग-बिरंगा कपड़ा पहनने वालों को रंग से परहेज क्यों? दोहरा चरित्र नहीं चलेगा: CM Yogi
'औरंगजेब-बाबर और जिन्ना को पूजने वाले...', विपक्ष को योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब
8 साल की सबसे बड़ी उपलब्धियां क्या? CM Yogi ने एक-एक कर गिना डाला काम
'जो जैसा समझेगा उसको...' बुलडोजर, काशी-मथुरा और संभल पर योगी आदित्यनाथ का धारदार जवाब
योगी सरकार के 8 सालः तीसरे टर्म में मुख्यमंत्री आप ही होंगे? सवाल पर Yogi का जोरदार जवाब