
Saree Styling Tips: भारतीय महिलाएं आज भी शादी-ब्याह से लेकर फेस्टिवल तक साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन अलग-अलग साड़ी के साथ ब्लाउज (Blouse) बनवाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप अलग-अलग फैंसी ब्लाउज डिजाइन (Fancy Blouse Designs) पहनकर बोर हो चुकी हैं तो शॉर्ट कुर्ती के साथ साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। आज हम आपके लिए काम की हैक्स लाये हैं। जो भारी-हल्की साड़ी को यूनिक और क्लासी बनाने में कमी बिल्कुल भी नहीं रखेंगी। तो चलिए जानते हैं आप कैसे साड़ी को मिनटों में स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
कंट्रास्ट लुक पसंद करती हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेप्लम स्टाइल कॉटन कुर्ती के साथ स्टाइल करें। नजदीकी बाजार में 200-300 रुपए तक ब्लॉक प्रिंट से लेकर फ्लोरल प्रिंट पर शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती मिल जाएगी। जिसे आप साड़ी संग पहनें। पार्टी-फंक्शन में जा रही है तो साड़ी में मैचिंग बेल्ट लगाएं। ये लुक को और भी ज्यादा खास बना देगी।
चेन वाली पेप्लम कुर्ती थोड़ी महंगी मिल सकती है लेकिन आप फॉर्मल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार-ऑनलाइन फैब्रिक के अकॉर्डिंग ऐसी कुर्ती 500 रुपए तक मिल जाएगी। साथ में कोई भी हल्की साड़ी पहनें। कुर्ती स्टाइलिश है इसलिए ज्वेलरी और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखें ताकि लुक खराब ना हो।
मिरर शॉर्ट कुर्ती (Short Kurti) आपको नेट,सिल्क से लेकर चिकनकारी फैब्रिक पर मिल जाएगी। आप चाहे तो इसे स्टिच करा सकती है। वैसे भी आजकल मिरर वर्क ब्लाउज (Mirror Work Blouse) बहुत पसंद किया जा रहा है। हालांकि आप बेसिक से हटकर कुछ अलग ट्राई करते हुए इसे चुनें। साथ में चोकर नेकलेस पहनें। इसके अलावा मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखने की कोशिश करें, वरना लुक खराब हो जाएगा।