चिथड़े निकली हुई इस पतलून की कीमत देखकर चकरा जाएगा सिर, इतने में तो आ जाएगा एक IPhone

Published : Jul 14, 2023, 01:57 PM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 01:59 PM IST
ribbed-jeans-cost-52000

सार

इन दिनों रिप्ड जींस का चलन बहुत ज्यादा इन में है, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं ऐसी रिप्ड जींस की तस्वीर जिसकी कीमत सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा। 

लाइफस्टाइल डेस्क: फैशनेबल दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है। कई लोग वियर्ड फैशन स्टाइल भी ट्राई कर लेते हैं। इन दिनों वैसे भी तो कटी फटी जींस और पैंट्स का फैशन चरम पर है जिसे रिप्ड जींस कहा जाता है। लेकिन इस रिप्ड जींस के नाम पर ग्राहक इतने पैसे देने को भी तैयार हो जाते हैं जिसमें एक अच्छा आईफोन आ जाए। अगर यकीन नहीं होता तो इस तस्वीर को देखिए और इस पतलून की कीमत गैस करने की कोशिश करें।

क्या आप खरीदना चाहेंगे ये जींस

सोशल मीडिया पर सिल्वर कलर की चिथड़े निकली हुई इस जींस की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जो दिखने में तो एकदम पुरानी और कटी फटी जींस लग रही है लेकिन यह ब्रांड न्यू जींस है और इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, डीजल ब्रांड की इस स्ट्रेट फिट रेगुलर जींस की कीमत ₹52999 है। हालांकि, अभी आपको यह 30% डिस्काउंट पर यानी कि ₹37099 में मिल रही है। डिस्काउंट के बाद भी इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसमें आप एक अच्छा सा स्मार्टफोन तो जरूर खरीद सकते हैं और इतनी कीमत में तो एक टेबलेट या फिर छोटा लैपटॉप भी आ जाए, तो फिर इस जींस पर इतने पैसे क्यों बर्बाद किए जाएं? लेकिन अगर आप फैशन प्रेमी हैं तो इस जींस को खरीद सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कटी फटी जींस की तस्वीर

यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की जींस महंगे दामों में बेची जा रही है, इससे पहले एक बोरी से बनी हुई पैंट भी खूब चर्चा में आई थी। जिसकी कीमत 60,000 रुपए थी। सोशल मीडिया पर डीजल ब्रांड की इस जींस की तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे पैसे की बर्बादी कह रहे हैं। तो किसी को यह अतरंगी फैशन भी लगा और कहा कि ऐसी जींस तो रणवीर सिंह ही पहन सकते हैं।

और पढ़ें- सावन में पहन लिए सारा के जैसे सूट्स, तो पलट-पलटकर देखेंगे लड़के

PREV

Recommended Stories

बक्से से निकालें मां की पुरानी हैंडलूम ब्रोकेड साड़ी, दर्जी बना देगा 6 फैंसी ड्रेस
चौड़े कंधे दिखेंगे टोंड ! पहनें नेहा धूपिया से 7 ब्लाउज