
लाइफस्टाइल डेस्क: फैशनेबल दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है। कई लोग वियर्ड फैशन स्टाइल भी ट्राई कर लेते हैं। इन दिनों वैसे भी तो कटी फटी जींस और पैंट्स का फैशन चरम पर है जिसे रिप्ड जींस कहा जाता है। लेकिन इस रिप्ड जींस के नाम पर ग्राहक इतने पैसे देने को भी तैयार हो जाते हैं जिसमें एक अच्छा आईफोन आ जाए। अगर यकीन नहीं होता तो इस तस्वीर को देखिए और इस पतलून की कीमत गैस करने की कोशिश करें।
क्या आप खरीदना चाहेंगे ये जींस
सोशल मीडिया पर सिल्वर कलर की चिथड़े निकली हुई इस जींस की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जो दिखने में तो एकदम पुरानी और कटी फटी जींस लग रही है लेकिन यह ब्रांड न्यू जींस है और इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, डीजल ब्रांड की इस स्ट्रेट फिट रेगुलर जींस की कीमत ₹52999 है। हालांकि, अभी आपको यह 30% डिस्काउंट पर यानी कि ₹37099 में मिल रही है। डिस्काउंट के बाद भी इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसमें आप एक अच्छा सा स्मार्टफोन तो जरूर खरीद सकते हैं और इतनी कीमत में तो एक टेबलेट या फिर छोटा लैपटॉप भी आ जाए, तो फिर इस जींस पर इतने पैसे क्यों बर्बाद किए जाएं? लेकिन अगर आप फैशन प्रेमी हैं तो इस जींस को खरीद सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कटी फटी जींस की तस्वीर
यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की जींस महंगे दामों में बेची जा रही है, इससे पहले एक बोरी से बनी हुई पैंट भी खूब चर्चा में आई थी। जिसकी कीमत 60,000 रुपए थी। सोशल मीडिया पर डीजल ब्रांड की इस जींस की तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे पैसे की बर्बादी कह रहे हैं। तो किसी को यह अतरंगी फैशन भी लगा और कहा कि ऐसी जींस तो रणवीर सिंह ही पहन सकते हैं।
और पढ़ें- सावन में पहन लिए सारा के जैसे सूट्स, तो पलट-पलटकर देखेंगे लड़के