केमिकल प्रोडक्ट्स को कहे ना और इन पांच इको-फ्रेंडली ब्यूटी ब्रांड्स पर जताए भरोसा

5 sustainable beauty brands in India: हमारे देश में कई अंडररेटेड ब्यूटी ब्रांड कंपनियां है, जिनके ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेहद हेल्दी और इको फ्रेंडली होते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: विज्ञापनों को लेकर लोगों के बीच पिछले कुछ समय से जागरूकता बहुत बड़ी है और ज्यादातर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट में वीगेन और इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यह प्रोडक्ट ना सिर्फ हमारे शरीर की देखभाल करते हैं बल्कि पर्यावरण के प्रति भी अनुकूल होते हैं। ऐसे में अगर आप कोई अच्छे इको फ्रेंडली और वीगेन प्रोडक्ट्स की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे ब्यूटी ब्रांड, जो इंडिया में एक बड़ा बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं...

ला मिओर

Latest Videos

ला मिओर एक PETA प्रमाणित मेकअप ब्रांड है। इसमें मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट मिलते हैं। इस कंपनी की शुरुआत पति-पत्नी आकृति जयंत छपारिया और शौनक छपारिया ने की थी। इस घरेलू उत्पाद में स्किन, आंख, होंठ, गाल और शरीर की देखभाल के प्रोडक्ट शामिल है। इनके अधिकतर प्रोडक्ट्स में प्लांट बेस्ड सामग्री उपयोग की जाती है।

सूर्या ब्रासील

सूर्या ब्रासील अपने शाकाहारी, ऑर्गेनिक और नेचुरल इनग्रेडिएंट्स के लिए जाना जाता है। इसमें हेयर केयर और कलर की बेहतरीन रेंज मिलती है, जिसमें अमोनिया नहीं मिलाया जाता है। यह मूल रूप से स्वीडिश ब्लॉन्ड, मार्सला, ब्लैक, चॉकलेट, कॉपर, ऐश ब्लॉन्ड और बरगंडी जैसे हेयर कलर की रेंज प्रोवाइड करते हैं। हाल ही में उन्होंने हेयर-कलर फिक्सेशन रेंज लॉन्च की है जो खासतौर पर इंडियन हेयर के लिए बनाई गई है।

पहाड़ी लोकल

पहाड़ी लोकल एक हिमालयन ब्यूटी ब्रांड है। यह स्थानीय किसानों और कारीगरों से कच्चा माल लेकर केमिकल फ्री और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाते हैं। इनके प्रोडक्ट्स ना सिर्फ प्लांट बेस्ड और फायदेमंद होते हैं, बल्कि इससे स्थानीय किसान और कारीगरों को भी रोजगार मिलता है।

रूबी ऑर्गेनिक्स

रूबी ऑर्गेनिक्स एक हेल्दी और नेचुरल ब्यूटी ब्रांड है यह अपनी सभी रेंज में ऑर्गेनिक सामग्री का उपयोग करते हैं और सिंथेटिक एडिटिव्स, पैराबेन और सल्फेट्स से बचते हैं। रूबी ऑर्गेनिक्स को अपनी लिमिटेड पैकेजिंग पर गर्व है, जो कचरे को कम करने के लिए टिकाऊ सामग्री का उपयोग करती है। ब्रांड की टॉक्सिन फ्री लिपस्टिक और फेस क्रीम नरिशमेंट देने का काम करती है।

अवेदा

अवेदा एक लंबे समय से चला आ रहा ब्यूटी ब्रांड है, जो प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स का उपयोग करके स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट की एक विशाल रेंज बनाता है। अवेदा का लक्ष्य 2025 तक जीरो एनवायरमेंट इंपैक्ट पर फोकस है, जिसमें अपशिष्ट को कम करने, पानी के संरक्षण और अपने निर्माण की प्रक्रिया में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करना शामिल है।

और पढ़ें- Exercise at Home During Rain: बारिश में घर में रहकर करें ये 3 एक्सरसाइज, नहीं बढ़ेगा वजन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम