
सीमा हैदर (Seema Haider) इन समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। सीमा और सचिन की लव स्टोरी हर तरफ छाई हुई है। पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर का मामला हर किसी के इंट्रेस्ट का विषय बनता जा रहा है। यह ना सिर्फ हर दिन सबसे ज्यादा ट्रेंड करता है बल्कि काफी तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है। बात अगर सीमा की लाइफस्टाइल की करें तो भले ही वो पाकिस्तान में रहती थीं लेकिन उनके बॉलीवुड गानों से खास लगाव है। सीमा हैदर का पूरा सोशल मीडिया बॉलीवुड गानों की रील से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक्टिव सीमा आयदिन वीडियोज शेयर करती हैं। सीमा ना सिर्फ एक्टिंग करना पसंद करती हैं बल्कि वो कई गानों पर लिप्सिंग वीडियोज भी बनाती है। यही नहीं, सीमा और सचिन के भी कई रोमांटिक वीडियो प्रोफाइल पर हैं। जिसमें दोनों कोजी होकर अपना प्यार जाहिर करते दिखते हैं।
सीमा हैदर के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स
सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी अपडेट कर दिया है। उनके दिन प्रतिदिन फॉलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इंस्टाग्राम पर उनके 27.8 हजार फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं सीमा ने एक और आईडी बनाई है जिसमें वह लोगों को फॉलो कर उनकी सहायता करने की मांग कर रही है।
सीमा ने बनाया अपना यूट्यूब चैनल
सीमा हैदर इस वख्त शहर का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी है। पूरे मामले में सीमा हैदर ने इस वक्त यूट्यूब का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने यूट्यूब पर भी अपना चैनल बना लिया है। सीमा हैदर की आईडी साथी मीनू के नाम से है। वहीं यूट्यूब पर भी एक हजार से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
सीमा और सचिन की लव स्टोरी
सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची में स्थित सिंध प्रांत की रहने वाली है। सीमा गुलाब हैदर की शादी 2014 में हुई थी, उसके 4 बच्चे हैं। शादी के कुछ सालों बाद सीमा हैदर का तलाक हो गया। बताया जा रहा है कि साल 2019 से सीमा अकेले रह रही थी लेकिन उनके पति का कहना है कि अभी तलाक नहीं हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पब्जी गेम खेलते-खेलते उसकी दोस्ती ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन से हुई। सचिन अंबेडकर नगर में अपने पिता नेत्रपाल के साथ रहते हैं। सीमा को सचिन की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने पहली बार काठमांडू में मुलाकात की। अपने प्यार की खातिर सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई हैं। वह अपने साथ 4 बच्चों को लेकर यहां इंडिया में सचिन के साथ रह रही हैं।
और पढ़ें - मगरमच्छ की खाल से बनता है Birkin bag, जानें 'लग्जरी बैग का मक्का' के पीछे की कहानी
माचिस की डिब्बी से लगाएं खूबसूरत मेहंदी, पिया भी रंग और डिजाइन देखकर हो जाएंगे इंप्रेस