शाहरुख खान को है महंगे वॉच का शौक, उनकी एक घड़ी की कीमत में खरीद सकते हैं आलीशान बंगला

लाइफस्टाइल डेस्क. शाहरुख खान (Shah rukh khan) पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का कलेक्शन देखकर यह कहा जा सकता है कि उनका टाइम वापस आ गया है। ऐसे में उनकी एक घड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है।

Nitu Kumari | Published : Feb 11, 2023 4:42 AM IST / Updated: Feb 11 2023, 12:02 PM IST
16

इस घड़ी की कीमत इतनी है जिसे  जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप यहीं कहेंगे कि इतने में तो 2-3 शानदार घर अपने नाम लिखवाया जा सकता है। कुछ दिन पहले 'पठान' की प्रेस मीट हुई थी। जिसमें शाहरुख खान नीली घड़ी पहनकर पहुंचे थे। इस घड़ी को देखकर उसकी कीमत जानने की लोगों के अंदर क्यूरॉसिटी जाग गई।

26

जब कीमत सामने आई तो पता चला कि बादशाह खान को महंगी घड़ियों का बहुत शौक है। शाहरुख खान की कलाई पर बंधी नीली घड़ी की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। उनकी ये सुपर लग्जरी घड़ी  Audemars Piguet के रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी (Royal Oak Perpetual Calendar Watch) वाले कलेक्शन में से एक थी।

36

इस घड़ी की कीमत इस ब्रांड के ऑफिशियल पेज पर दी गई है। शाहरुख खी लग्जरी वॉच की कीमत 49,823,986 रुपये है। पढ़कर झटका लगा ना...इतनी महंगी घड़ी..इतने में तो दो से तीन आलीशान बंगला खरीदा जा सकता है। 'किंग ऑफ रोमांस'का खिताब पाने वाले एसआरके को महंगी घड़ियों का शौक है।

46

उनके पास लाखों की कीमत वाली महंगी घड़ियां है। अलग-अलग इवेंट में उन्हें महंगे ब्रांड की घड़ियां कैरी करते हुए देखा गया है।ह्यूअर (Tag Heur), Rado  जैसे इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियों का कलेक्शन उनके पास है। जिसकी कीमत लाखों में होती है।

56

मुंबई में जन्नत नाम के आलीशान बंगले में रहने वाले शाहरुख के पास बेहिसाब संपत्ति है। दुबई में पाम जुमेराह में एक निजी द्वीप के वो मालिक हैं। वहां पर उनका 6 बेडरूम वाला आलीशान बंगला है।

66

दुबई में स्थित इस विला की कीमत  2.8 मिलियन डॉलर है जो लगभग 18 करोड़ रुपये है। हॉलिडे विला 14,000 वर्ग फुट जमीन पर बना है। इसे सजाने और संवारने का काम मतलब इसका इंटीरियर्स डिजाइन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने खुद किया है।

और पढ़ें:

"वादा करले साजना" प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को ये मैसेज भेजकर उनके साथ करें प्यारे वादे

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए प्लान करें ये 7 चीजें, स्पेशल बन जाएगा दिन

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos