इस घड़ी की कीमत इस ब्रांड के ऑफिशियल पेज पर दी गई है। शाहरुख खी लग्जरी वॉच की कीमत 49,823,986 रुपये है। पढ़कर झटका लगा ना...इतनी महंगी घड़ी..इतने में तो दो से तीन आलीशान बंगला खरीदा जा सकता है। 'किंग ऑफ रोमांस'का खिताब पाने वाले एसआरके को महंगी घड़ियों का शौक है।