Happy navmi 2023: मां दुर्गा की बरसेगी असीम कृपा जब अपनों को भेजेंगे ये तस्वीर और बधाई संदेश

Published : Oct 22, 2023, 05:30 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: नवरात्रि के अंतिम दिन यानी की नवमी को मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में यह दिन बहुत खास होता है। इस दिन की शुरुआत आप मां कात्यायनी की इन तस्वीरों को अपने रिश्तेदारों और करीबियों को भेज कर कर सकते हैं.. 

PREV
110

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार मेरी ओर से महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार।

210

मिलता है सच्चा सुख केवल मैया तुम्हारे चरणों में, यह विनती है हर पल मैया रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में। शुभ महानवमी 2023

310

शेरों वाली मैया के दरबार में, दुःख दर्द मिटाए जाते हैं, जो भी दर पर आते हैं, शरण में ले लिए जाते हैं। महानवमी की हार्दिक बधाई।

410

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी, करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती की आपकी हर मनोकामना हो पूरी। महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

510

माता आई है, खुशियों के भंडार लाई है, सच्चे दिल से तो मांग कर देखो, मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी, तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

610

आपको और आपके परिवार को खुशी, प्रेम और दिव्य आशीर्वाद से भरी नवमी की शुभकामनाएं। मां दुर्गा हमेशा आपके साथ रहें।

710

मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता से भर दें। नवमी की शुभकामनाएं!

810

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दें, दिल में सदा तू भक्ति दें, करूं पूजा तेरी मैं हर दम सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दें। महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

910

मां दुर्गा की असीम कृपा आप पर बनी रहे, आप अपने पूरे परिवार के साथ यूं ही हंसते रहे। दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

1010

हे मां हमसे विश्वास ना उठने देना, भय से जब सिमट जाऊ, चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना मां। शुभ महानवमी।

और पढ़ें- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रखें ये ध्यान, वातावरण को नहीं होगा नुकसान

Recommended Stories