अनारकली को छोटा करने के स्मार्ट टिप्स? ट्राय करें ये 5 झटपट हैक्स

Published : Sep 20, 2025, 09:00 PM IST
नवरात्रि सलवार सूट डिजाइंस।

सार

Quick fixes for long Anarkali: अनारकली बहुत लंबी लगे तो अगली बार इन आसान हैक्स को ट्राई करें और अपने फेस्टिव लुक को बिना स्टिचिंग के परफेक्ट बनाएं।

अनारकली ड्रेस हमेशा से ही एलीगेंस और ट्रेडिशनल स्टाइल का सिंबल रही है। लेकिन कई बार जब हम मार्केट से अनारकली खरीदते हैं, तो उसकी लेंथ हमारी हाइट के हिसाब से ज्यादा निकलती है। लंबी लेंथ पहनने से ड्रेस का फ्लेयर अच्छा दिखता है, लेकिन चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है या ड्रेस का लुक बिगड़ सकता है। अगर आपके पास सिलाई करवाने का टाइम नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं। कुछ आसान इंस्टेंट हैक्स से आप बिना कटिंग-स्टिचिंग किए ही अनारकली की लेंथ को कम कर सकती हैं।

अनारकली संग बेल्ट का जादू

अगर आपकी अनारकली बहुत लंबी है तो कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट पहन लें। बेल्ट लगाने से ड्रेस थोड़ी ऊपर खिंच जाती है और लेंथ तुरंत कम हो जाती है। साथ ही, यह आपके ओवरऑल लुक को भी ट्रेंडी टच देगा।

और पढ़ें  - वेस्टकोट के 500 वाले डिजाइंस, देंगे वेस्टर्न मैमसाहब लुक

अनारकली संग पहनें हाई हील्स 

सबसे आसान तरीका है हाई हील्स कैरी करना। अगर ड्रेस बहुत लंबी है, तो 3 से 4 इंच की हील्स पहनकर आप उसकी लेंथ बैलेंस कर सकती हैं। खासकर शादी, पार्टी और फेस्टिवल्स के लिए यह सबसे इंस्टेंट हैक है।

इनर स्कर्ट या कैन-कैन का इस्तेमाल

लंबी अनारकली को छोटा दिखाने के लिए आप अंदर कैन-कैन या प्लीटेड स्कर्ट पहन सकती हैं। इससे ड्रेस थोड़ा ऊपर उठ जाएगा और फ्लेयर भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इससे इंस्टेंट शॉर्ट लुक मिलेगा और आप आसानी से मूव कर पाएंगी।

और पढ़ें -  मल्टीकलर पर्स डिजाइंस, नवरात्रि में हर ड्रैस की बनेंगे परफेक्ट मैच

कुर्ता स्टाइल ट्राई करें

अगर अनारकली बहुत लंबी है, तो इसे ओपन करके कुर्ता स्टाइल में कैरी करें और नीचे पलाजो या पैंट पहन लें। इससे ड्रेस न केवल शॉर्ट लगेगी बल्कि आपको मॉडर्न फ्यूजन लुक भी मिलेगा।

ओवरले जैकेट का कॉम्बिनेशन

लंबी अनारकली पर अगर लॉन्ग जैकेट डाल दी जाए तो लेंथ का इफेक्ट थोड़ा कम हो जाता है। आप फ्रंट-ओपन जैकेट पहनकर ड्रेस को एक नया मॉडर्न टच दे सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान