Navratri Handbags Latest Designs: मल्टीकलर पर्स को इस नवरात्रि अपनी एक्सेसरी लिस्ट में जरूर शामिल करें और हर ड्रेस के साथ ट्रेंडी पाएं फेस्टिव लुक।
नवरात्रि का त्योहार सिर्फ पूजा और गरबा तक नहीं है, बल्कि यह फैशन और स्टाइल का भी सबसे बड़ा सीजन है। इस दौरान हर कोई चाहता है कि उसकी आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक सबकुछ परफेक्ट लगे। अगर आप सोच रही हैं कि हर ड्रेस के साथ कौन सा पर्स मैच होगा, तो जवाब मल्टीकलर पर्स है। ये न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि नवरात्रि की हर ड्रेस लहंगा, कुर्ती, गाउन या ट्रेडिशनल वियर के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।
एम्ब्रॉएडरी वर्क क्लच डिजाइन
एम्ब्रॉएडरी वर्क पर्स हमेशा से फेस्टिव फैशन का हिस्सा रहे हैं। खासतौर पर नवरात्रि में यह क्लच और भी ट्रेंडी हो जाते हैं। इन पर मल्टीकलर धागों से की गई हैंड एम्ब्रॉएडरी ड्रेस के रंगों से आसानी से मैच हो जाती है। आप चाहे लहंगा पहनें, साड़ी या लॉन्ग कुर्ती, ये क्लच आपके आउटफिट को रिच और एलीगेंट टच देंगे। छोटे साइज के होने के बावजूद इनमें मोबाइल और जरूरी कॉस्मेटिक आराम से आ जाते हैं।
और पढ़ें - वेस्टकोट के 500 वाले डिजाइंस, देंगे वेस्टर्न मैमसाहब लुक

मिरर वर्क स्लिंग बैग
नवरात्रि का नाम लेते ही मिरर वर्क सबसे पहले याद आता है। जब कपड़ों और डांडिया स्टिक पर मिरर वर्क हो सकता है तो पर्स पर क्यों नहीं? मल्टीकलर धागों और मिरर वर्क से सजे स्लिंग बैग गरबा नाइट्स के लिए बेस्ट हैं। इन्हें कैरी करना बेहद आसान होता है क्योंकि आप इन्हें कंधे पर टांग सकती हैं। साथ ही ये लाइटवेट होते हैं, जिससे डांस के दौरान भी कोई दिक्कत नहीं होती।
लेटेस्ट बीडेड पर्स डिजाइन
मोतियों और बीड्स से बनाए गए मल्टीकलर पर्स खासतौर पर यंग गर्ल्स को बहुत पसंद आते हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये छोटे होते हुए भी बेहद आकर्षक लगते हैं और किसी भी ड्रेस को पार्टी-रेडी बना देते हैं। बीड्स से बने जियोमेट्रिक या फ्लोरल पैटर्न पर्स को मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ मैच किया जा सकता है।
और पढ़ें - 76% तक के ऑफ में खरीदें फैंसी स्लिंग बैग, फ्रेंड्स बांधेंगे तारीफों के पुल

जरी और जरदोजी वर्क बैग
अगर आप नवरात्रि में थोड़ा रिच और ट्रेडिशनल टच चाहती हैं तो जरी और जरदोजी वर्क वाले पर्स चुनना बेस्ट रहेगा। गोल्डन या सिल्वर धागों से की गई मल्टीकलर जरदोजी कढ़ाई इन पर्स को बहुत ही रॉयल लुक देती है। इन्हें खासतौर पर शादी, फेस्टिव गेट-टुगेदर या डांडिया पार्टी के लिए कैरी किया जा सकता है। हैवी आउटफिट्स के साथ यह पर्स परफेक्ट बैलेंस बनाते हैं।

कंटेम्पररी प्रिंटेड टोट बैग
अगर आप नवरात्रि में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी चाहती हैं तो कंटेम्पररी प्रिंटेड मल्टीकलर टोट बैग आपके लिए परफेक्ट हैं। फ्लोरल, ब्लॉक प्रिंट और जियोमेट्रिक पैटर्न वाले टोट बैग आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये बड़े साइज में आते हैं, जिससे आप इसमें डांस या फंक्शन के लिए जरूरी सामान जैसे मेकअप किट, मोबाइल, वॉलेट और पानी की बॉटल तक रख सकती हैं।
