चांदी की पायल-बिछिया और ब्रेसलेट हो जाएंगे नए जैसे चम-चम, बस इस तरह करें Cleaning

चांदी की चमक कुछ ही दिनों में काली पड़ने लगती है और फिर यह दिखने में अच्छी नहीं लगती है। लेकिन अगर आप अपनी बिछिया, पायल या अन्य चांदी की ज्वेलरी को नया जैसा चमकाना चाहते हैं तो यह पांच आसान टिप्स अपना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: महिलाओं को सोने चांदी के आभूषण पहनने का बहुत शौक रहता है। खासकर चांदी की बिछिया, चांदी की पायल या ब्रेसलेट महिलाएं जरूर पहनती है। लेकिन कुछ समय बाद ही चांदी की चमक फीकी पड़ने लगती है और यह ऑक्सिडाइज होकर काली पड़ जाती हैं। ऐसे में अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि क्या घर में हम चांदी की चीजों को साफ करके एकदम नया जैसा कर सकते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप बिना पैसे खर्च किए ही अपनी पुरानी चांदी की ज्वेलरी को एकदम नया जैसा चमकदार बना सकते हैं।

इस तरह साफ करें चांदी की ज्वेलरी

Latest Videos

चांदी की पायल, बिछिया, चैन, हार, झुमके आदि चीजों को साफ करने के लिए आप कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉर्नफ्लोर में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा घोल बना लें और उसे चांदी के गहनों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद एक ब्रश की मदद से रगड़कर इसे साफ कर लें। आप देखेंगे कि चांदी की ज्वेलरी से गंदगी एकदम साफ हो जाएगी और यह चमकने लगेंगे।

टमाटर सॉस का करें इस्तेमाल

जी हां, टमाटर का सॉस न सिर्फ पकोड़े और समोसे के साथ अच्छा लगता है, बल्कि यह सॉस चांदी के गहनों को साफ भी कर सकता है। इसके लिए टोमेटो केचप को चांदी के गहनों पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर एक ब्रश की मदद से रगड़कर इसे साफ कर लें।

दवा के पुराने रैपर

चांदी के गहनों को साफ करने के लिए आप दवाइयों के रैपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दरअसल, यह रैपर एल्युमिनियम फॉयल के बने होते हैं, जो चांदी के साथ रिएक्ट कर इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए पानी में पुरानी दवाइयों के रैपर को डालकर उबाल लें और उसमें चांदी के गहनों को डालकर 15-20 मिनट के लिए रख दें। आप देखेंगे कि इससे गहने नए जैसे चमकने लगेंगे।

सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल

सैनिटाइजर न सिर्फ हाथों के जर्म्स और बैक्टीरिया को दूर भागते हैं, बल्कि पायल, बिछिया, एंकलेट जैसी चांदी की चीजों को चमका भी सकते हैं। इसके लिए 5-10 मिनट के लिए चांदी के गहनों को सैनिटाइजर में भिगोकर रख दें, फिर से रगड़कर साफ कर लें।

चाय की पत्ती का पानी

एक कप पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती को उबाल लें। इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और फिर चांदी के गहनों को इसमें 10 से 15 मिनट तक के लिए भीगा रहने दें, फिर एक ब्रश की मदद से इसे अच्छे से घिसकर साफ कर लें। इससे भी आपकी चांदी के गहने एकदम चमक जाएंगे।

और पढ़ें-बाजार का अनहेल्दी और महंगा बॉर्नविटा छोड़ घर पर इस तरह से बनाएं हेल्दी और टेस्टी bournvita

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं