AI दुनिया में कोहराम.... अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी मॉडल और इनफ्लुएंसर के बीच होगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट, Miss AI को मिलेगा लाखों का इनाम

Published : Apr 17, 2024, 08:04 AM IST
World-first-AI-beauty-pageant

सार

Miss AI beauty pageant: फैशन इंडस्ट्री में जो आज तक नहीं हुआ वह अब होने वाला है और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनी मॉडल और इनफ्लुएंसर के बीच मिस AI ब्यूटी प्रेजेंट कंपटीशन होने वाला है।

लाइफस्टाइल डेस्क: आर्टिफिशियल इंडस्ट्री ने पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम बना लिया है और लगातार AI की मदद से कई सारे काम हो रहे हैं। अब फैशन इंडस्ट्री में भी AI नया बूम लेकर आया है। जी हां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनी मॉडल और इनफ्लुएंसर के बीच अब ब्यूटी कंपटीशन होने वाला है। यह दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी प्रेजेंट कंपटीशन है, जिसमें मिस AI को चुना जाएगा और इसमें भाग लेने वाली आई मॉडल और इनफ्लुएंसर को लगभग 16 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।

क्या है मिस AI ब्यूटी प्रेजेंट कंपटीशन

मिस ए ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन एक वर्चुअल ब्यूटी कंपटीशन है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इसके लिए फैनव्यू ने मिस AI ब्यूटी पेजेंट के साथ पार्टनरशिप की है, जो वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड आयोजित करेगा। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अलग-अलग क्राइटेरिया रखे गए हैं, जिसमें कंटेस्टेंट की फिजिकल अपीरियंस, उनके ऑनलाइन इफेक्ट और उनकी क्रिएटिविटी को देखा और परखा जाएगा। इतना ही नहीं उनके सोशल इंपैक्ट को देखने के लिए उनके कितने फैंस हैं या कितने लोग उनसे जुड़े हुए हैं साथ ही ऑडियंस ग्रोथ रेट कितनी है यह सारी चीजों को देखा परखा जाएगा, उसके बाद विनर अनाउंस किया जाएगा। कंटेस्टेंट इसके लिए रविवार, 21 अप्रैल से एंट्री कर सकते हैं। वहीं, विजेताओं की घोषणा 10 मई को की जाएगी।

मिस AI ब्यूटी पेजेंट की प्राइस मनी

मिस ए ब्यूटी पेजेंट के लिए चार सदस्य पैनल में दो जज AI जेनरेटेड है जिसमें स्पेन की एंटाना लोपेज और एमिली पेलेग्रिनी शामिल है। इनके सोशल मीडिया पर क्रमश: 30 लाख और 25 लाख फॉलोअर्स है। बाकी दो इंसान जज होंगे, जिसमें फेमस एंटरप्रेन्योर और पीआई कंसलटेंट एंड्रयू बलोच और जो मिस्डेमेनर्स: ब्यूटी क्वीन स्कैंडल्स के लेखक सैली-एन फॉसेट शामिल है। जो AI मॉडल और इनफ्लुएंसर को जज करेंगे। पहला पुरस्कार जीतने वाली आई मॉडल को $5000 यानी कि करीब 4 लाख रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले मॉडल और इनफ्लुएंसर को भी लाखों की कैश मनी दी जाएगी।

और पढ़ें-समंदर में नहाके लगेगी नमकीन, Beach पर ट्राई करें ये बिकनी लुक्स

 

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी