Hindi

समंदर में नहाके लगेगी नमकीन, Beach पर ट्राई करें ये बिकनी लुक्स

Hindi

ट्यूब स्टाइल बिकनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह आप ट्यूब टॉप स्टाइल में ब्रालेट और बिकनी बॉटम्स पहनकर एकदम सेक्सी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई वेस्ट बिकनी

कैटरीना कैफ की तरह आप ब्लू, येलो और व्हाइट प्रिंट में हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ बिकिनी बॉटम्स पहन सकती हैं और इसके साथ एक व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट शर्ट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेनबो प्रिंट बिकनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह आप हॉल्टर नेक रेनबो प्रिंट की बिकनी भी अपने बीच वेकेशन के दौरान पहनकर एकदम क्यूट एंड सेक्सी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट विद स्कर्ट

अगर आप बिकनी पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो जाह्नवी कपूर की तरह हॉल्टर नेक पिंक कलर के शिमरी ब्रालेट के साथ डार्क पिंक कलर की मिनी स्कर्ट पहन कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी बिकनी

कृति सेनन की तरह ब्लू कलर की कट आउट स्ट्रैप वाली बिकनी भी आपके बीच वेकेशन के दौरान एकदम कूल, कंफर्टेबल और सेक्सी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक मोनोकिनी

अगर आप टू पीस बिकनी नहीं पहनना चाहती हैं, तो बीच वेकेशन के दौरान इस तरह की ब्लैक मोनोकिनी भी पहन सकती हैं। इसके साथ बोल्ड मेकअप करें और इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को क्लासी बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट मोनोकिनी

निया शर्मा की तरह आप ब्लैक कलर की कट आउट मोनोकिनी भी पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास दो और ब्रेस्ट के पास एक कट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

इन 5 बातों को पत्नी पति से रखती है सीक्रेट,3 का मरने तक नहीं खुलता राज

Ram Navami: कन्या भोज में कन्याओं को गिफ्ट करें ये 10 यूजफुल चीजें

बन जाएंगे दुलारा दामाद,बीवी भी होगी खुश, लारा सी 10 साड़ी करें गिफ्ट

रामनवमी पर लगेंगी भगवान राम को प्यारी, पहनें ये 10 लाल साड़ी