Hindi

बन जाएंगे दुलारा दामाद,बीवी भी होगी खुश, लारा सी 10 साड़ी करें गिफ्ट

Hindi

46 की हुई लारा दत्ता

लारा दत्ता 16 अप्रैल को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स की हम यहां 10 साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन सिल्क प्लेटेड साड़ी

रॉयल ब्लू कलर के साटन सिल्क प्लेटेड साड़ी में लारा दत्ता बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। अगर आपकी मम्मी को इस तरह की साड़ी पहनना पसंद है तो उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट शिफॉन साड़ी

मल्टीकलर से सजे इस साड़ी को आप अपनी सासु मां को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेटेड होती है और पहनना भी आसान होता है। ये साड़ी आपको रिच और एलिगेंट लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक मैरुन शिमरी साड़ी

ब्लैक और मैरुन मिक्स शिमरी साड़ी काफी खूबसूरत लुक देती है। लारा इस साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप खुद या मम्मी के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सिल्क साड़ी

इस तरह की साड़ी में उम्र पीछे छूट जाता है, आप इतनी खूबसूरत लगने लगती हैं कि कोई आपको बेटी की बहन समझ लेगा। लारा दत्ता की तरह इस साड़ी को स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे कॉटन सिल्क साड़ी

ग्रे कलर के कॉटन सिल्क साड़ी में लारा बहुत ही कमाल की लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और स्मोकी आइज से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्रिंट साड़ी

सिंपल और सोबर लुक पाना है तो फिर लारा के इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कम कीमत में यह आपके क्लोसेज में आ जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक तसर सिल्क साड़ी

खूबसरत बॉर्डर से सजी तसर सिल्क साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपकी चर्बी को छुपाकर स्लिम लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

ड्यूल शेड्स में बने शिफॉन की साड़ी में लारा अच्छी लग रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram

रामनवमी पर लगेंगी भगवान राम को प्यारी, पहनें ये 10 लाल साड़ी

महाअष्टमी पर मां गौरी का बरसेगा आशीर्वाद, शेयर करेंगे ये फोटो और मैसेज

मुंडे हो जाएंगे क्रेजी, जब पहनेंगी ऐश्वर्या राय की रैंप वॉक सी 8 ड्रेस

अष्टमी पर लगेंगी महागौरी की परछाई, जब पहनेंगी परिणीति सी 8 साड़ी