देवी दुर्गा का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन को शक्ति, साहस और समृद्धि से भर दें। महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
महाष्टमी के इस पवित्र दिन पर, आपकी प्रार्थनाएं स्वीकार की जाएं और आपका हृदय महागौरी के प्रति भक्ति से भर जाए। जय माता दी!
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार। महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
क्या है पापी, क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते, मिलता है चैन तेरे दर पर मैया, झोली भर के सभी है जाते। Happy Durga Ashtami 2024
आपको और आपके प्रियजनों को भक्ति, आध्यात्मिकता और दिव्य आशीर्वाद से भरी महा अष्टमी की शुभकामनाएं। शुभ नवरात्रि।
सरस्वती का हाथ हो, मां गौरी का साथ हो, गणेश का निवास हो, मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियां भर-भरकर तेरे दर से लाते हैं।
है चारों ओर माता के चर्चे हजार, आओ सब मिलकर चलें दरबार, कृपा मां की हम पर होने लगी, जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मैं, पुलकित हुआ संसार, मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्योहार।
नव दीप जले, नव फूल खिले, रोज मां का आशीर्वाद मिले, इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिलेजो आपका दिल चाहे, हैप्पी दुर्गा अष्टमी।
मुंडे हो जाएंगे क्रेजी, जब पहनेंगी ऐश्वर्या राय की रैंप वॉक सी 8 ड्रेस
अष्टमी पर लगेंगी महागौरी की परछाई, जब पहनेंगी परिणीति सी 8 साड़ी
ब्राइडल शावर में इस अंदाज में नजर आईं अंबानी बहू राधिका मर्चेंट
साली के बन जाएंगे फेवरेट जीजा, जब देंगे क्रिस्टल डिसूजा जैसी 10 सूट