Hindi

महाअष्टमी पर मां गौरी का बरसेगा आशीर्वाद, शेयर करेंगे ये फोटो और मैसेज

Hindi

दुर्गा अष्टमी 2024

देवी दुर्गा का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन को शक्ति, साहस और समृद्धि से भर दें। महा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

महा अष्टमी 2024

महाष्टमी के इस पवित्र दिन पर, आपकी प्रार्थनाएं स्वीकार की जाएं और आपका हृदय महागौरी के प्रति भक्ति से भर जाए। जय माता दी!

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी दुर्गा अष्टमी

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार। महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी महा अष्टमी

क्या है पापी, क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते, मिलता है चैन तेरे दर पर मैया, झोली भर के सभी है जाते। Happy Durga Ashtami 2024

Image credits: adobe stock
Hindi

दुर्गा अष्टमी विशेज इन हिंदी

आपको और आपके प्रियजनों को भक्ति, आध्यात्मिकता और दिव्य आशीर्वाद से भरी महा अष्टमी की शुभकामनाएं। शुभ नवरात्रि।

Image credits: adobe stock
Hindi

दुर्गा अष्टमी के बधाई संदेश

सरस्वती का हाथ हो, मां गौरी का साथ हो, गणेश का निवास हो, मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाष्टमी के शुभकामना संदेश

माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियां भर-भरकर तेरे दर से लाते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

दुर्गा अष्टमी व्हाट्सएप स्टेटस

है चारों ओर माता के चर्चे हजार, आओ सब मिलकर चलें दरबार, कृपा मां की हम पर होने लगी, जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

दुर्गा अष्टमी फेसबुक स्टेटस

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मैं, पुलकित हुआ संसार, मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्योहार।

Image credits: adobe stock
Hindi

महागौरी की तस्वीर

नव दीप जले, नव फूल खिले, रोज मां का आशीर्वाद मिले, इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिलेजो आपका दिल चाहे, हैप्पी दुर्गा अष्टमी।

Image credits: adobe stock

मुंडे हो जाएंगे क्रेजी, जब पहनेंगी ऐश्वर्या राय की रैंप वॉक सी 8 ड्रेस

अष्टमी पर लगेंगी महागौरी की परछाई, जब पहनेंगी परिणीति सी 8 साड़ी

ब्राइडल शावर में इस अंदाज में नजर आईं अंबानी बहू राधिका मर्चेंट

साली के बन जाएंगे फेवरेट जीजा, जब देंगे क्रिस्टल डिसूजा जैसी 10 सूट