Hindi

साली के बन जाएंगे फेवरेट जीजा, जब देंगे क्रिस्टल डिसूजा जैसी 10 सूट

Hindi

क्रिस्टल डिसूजा का हर लुक कातिलाना

क्रिस्टल डिसूजा टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करती हैं। परफेक्ट फिगर की मल्लिका पर हर आउटफिट जचता है। यहां कुछ सूट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ऑर्ड सेट

ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में क्रिस्टल किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। शिफॉन के ड्रेस पर काफी खूबसूरत वर्क किया गया है। आप इस तरह के ड्रेस अपनी साली को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कुर्ता-पैंट

येलो कलर के फुल स्लीव्स कुर्ता के साथ अदाकारा ने पैंट पहना है। सूट पर सिल्वर जरी वर्क किया गया है। बालों में गजरा लगाकर वो एक लुक क्रिएट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन सूट

गर्मी के मौसम में स्टाइलिश लगना चाहती है वो भी भारतीय पहनावे में तो आप क्रिस्टल के इस सलवार सूट को कॉपी कर सकती हैं। लाइट येलो शिफॉन की सूट दुपट्टा में वो काफी अच्छी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड प्रिटेंड व्हाइट सूट

व्हाइट कलर के अनारकली सूट पर पिंक फ्लावर हैंड से बनाया गया है। समर के लिए एक्ट्रेस का यह सूट परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक हाफ स्लीव्स सूट

पिंक कलर के हाफ स्लीव्स सूट में क्रिस्टल की खूबसूरती का जवाब नहीं। हैवी झुमके के साथ उन्होंने अपने प्रिटेंड सूट को कंप्लीट किया है। आप भी इस लुक को समर में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू शरारा सेट

स्लीवलेस हॉल्टर नेकलाइन के शरारा सेट में क्रिस्टल रूप की रानी लग रही हैं।  प्रिटेंड शरारा सेट के बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क अनारकली सूट

सिल्वर कलर एवरग्रीन होता है। अगर जरी वर्क से सजे इस तरह के अनारकली सूट को आप क्लोसेज में शामिल करती हैं तो किसी भी पर्व त्योहार या शादी में ड्रेस को लेकर परेशान नहीं होंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ऑफ व्हाइट सूट

सीक्वेंस वर्क से सजे ऑफ व्हाइट स्लीवेलस सूट में क्रिस्टल एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप इस तरह के आउटफिट के साथ स्टोन वर्क से सजी ईयरिंग्स और नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ऑर्ड ड्रेस

को-ऑर्ड ड्रेस इन दिनों ट्रेंड में है। आप पिच कलर का शिफॉन को-ऑर्ड ड्रेस अपनी साली साहिबा को दे सकते हैं। क्रिस्टल के हर आउटफिट में आपकी साली खूबसूरत लगेंगी। है की नहीं।

Image credits: Instagram

Cool और Comfy स्टाइल के लिए IPL में पहने सुहाना जैसी 8 कंफर्टेबल ड्रेस

सास उतारेगी नजर ननद लगाएगी काला टीका! नई बहुरानी पहने तो ये 7 साड़ियां

Summer में उठाना है Snowfall का मजा, तो इस 2 जगह को करें एक्सप्लोर

7 सबसे खूबसूरत फूल वाले पौधे, जिनको वास्तु में मानते हैं सबसे शुभ