Hindi

Cool और Comfy स्टाइल के लिए IPL में पहने सुहाना जैसी 8 कंफर्टेबल ड्रेस

Hindi

अनन्या के साथ मैच देखने पहुंची सुहाना खान

सुहाना रविवार को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने पहुंची। उन्होंने ब्लैक कलर की वी नेक टी-शर्ट कैरी की। जिसमें KKR का लोगो बना हुआ है। वहीं अनन्या ने व्हाइट टी शर्ट पहनी।

Image credits: Instagram
Hindi

सुहाना की तरह ट्राई करें कंफर्टेबल ड्रेस

अगर आप भी आईपीएल का मैच देखने जा रही हैं और कुछ कूल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो सुहाना खान की तरह सिंपल और स्टाइलिश ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

सुहाना खान के इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं, जिसमें वह क्रीम बेस में रेड और पर्पल छोटे फ्लावर्स बने स्टाइलिश सी ड्रेस पहनी हुई है। इसमें नेकलाइन पर फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कार्गो पैंट विद सेंडो टॉप

सुहाना का यह स्टाइल भी आईपीएल मैच देखने के दौरान काफी स्टाइलिश लगेगा। जिसमें वह ब्लैक कलर का सेंडो क्रॉप टॉप पहनी हुई है, उसके साथ लूज कार्गो पैंट पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे क्रॉप टॉप

कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ ग्रे कलर का क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लू रिप्ड डेनिम पहने और सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

सुहाना की तरह आप भी अपना फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो मैच के दौरान इस तरीके की बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती है, जिसमें नीचे कट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट्स एंड टॉप

कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप ब्लैक स्लीवलेस टॉप के साथ ब्लू हाई वेस्ट शॉट्स पहनकर अपने लुक को एकदम क्लासी और स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके साथ बालों में हाई पोनी बनाएं।

Image credits: Instagram

सास उतारेगी नजर ननद लगाएगी काला टीका! नई बहुरानी पहने तो ये 7 साड़ियां

Summer में उठाना है Snowfall का मजा, तो इस 2 जगह को करें एक्सप्लोर

7 सबसे खूबसूरत फूल वाले पौधे, जिनको वास्तु में मानते हैं सबसे शुभ

छोटे बालों में लगेंगी बोल्ड बेबी! Mandira Bedi से चुनें 7 साड़ी-ब्लाउज