छोटे बालों में लगेंगी बोल्ड बेबी! Mandira Bedi से चुनें 7 साड़ी-ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पिंक और गोल्डन ब्रोकेड साड़ी
पिंक और गोल्डन कलर की ब्रोकेड साड़ी मंदिरा पर खूब जंच रही है। आप शादी से लेकर ऑफिस पार्टी तक में इसे ट्राई कर सकती हैं। बेहतर दिखने के लिए कम से कम ज्वेलरी पहनें।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
लहरिया पैटर्न साड़ी
लहरिया प्रिंट की इस साड़ी में मंदिरा काफी खूबसूरत दिख रही हैं। बंदगला स्टाइल ब्लाउज उनके साड़ी लुक को एन्हेंस कर रहा है। उन्होंने साथ में मिनिमल ज्वेलरी पहनी है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर टिश्यू साड़ी
मंदिरा बेदी की ये सिल्वर टिश्यू साड़ी वाकई एक पार्टी वियर साड़ी है। इसके साथ पहना गया हॉल्टर नेक ब्लाउज बहुत ही शानदार लग रहा है। ये कॉम्बिनेशन लुक को एलिगेंट बना रहा है।
Image credits: mandira bedi insatgram
Hindi
लाइट शेड कॉटन साड़ी
ऑफिस का कोई फंक्शन हो, यहां कूल और अट्रैक्टिव नजर आना हो तो आप ऐसे लाइट शेड की कॉटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। मंदिरा ने इस साड़ी के साथ नेकपीस पहना है। यह लुक उन पर काफी जंच रहा है।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी साड़ी
ब्लैक और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी के साथ मंदिरा ने स्ट्रेप वाला रेड ब्लाउज कैरी किया है। हैवी नेक पीस के साथ मंदिरा ने बड़ी बिंदी लगाई है। यह लुक नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट है।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
रॉयल साड़ी लुक की जब-जब बात आती है तो सबसे पहले जहन में कांजीवरम का नाम आता है। ओरेंज शेड में मंदिरा की ये साड़ी कमाल लग रही है। साथ में हैवी जूलरी सोने पर सुहागा है।
Image credits: mandira bedi instagram
Hindi
पोल्का साड़ी
मंदिरा इस पोल्का साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। शॉर्ट स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने पर्ल जूलरी पहनी है।आप मंदिरा के इस लुक को ट्राई कर अट्रैक्टिव नजर आ सकती है. I