Alia जैसी जमेंगी सालियां! जीजू एकबार गिफ्ट तो करें ऐसी 7 साड़ियां
Other Lifestyle Apr 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लेस वर्क वेलवेट साड़ी
वेलवेट साड़ियों का क्रेज कभी खत्म नहीं होने वाला है। ये दिखनें में बहुत ही रॉयल और एंटिक लगती हैं। इसीलिए आप गर्लिश लुक के लिए प्लेन लेस वर्क वाली वेलवेट साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैंडवर्क ट्रांसपैरेंट फैब्रिक साड़ी
हल्की साड़ियां कैरी करना हमेशा आसानी रहती हैं। ऐसे में गिफ्ट ऑप्शन में आप इस तरह की हैंडवर्क ट्रांसपैरेंट फैब्रिक वाली साड़ियां भी रख सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी
विंटेज लुक की बात हो तो सबसे पहले जहन में बनारसी साड़ी का ही नाम आता है। आलिया का ये लुक भी इंस्पिरेशन बन सकता है। गोल्डन बॉर्डर वाली ये बनारसी साड़ी एकदम स्टाइलिश चॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
शिफॉन प्लेन साड़ी
हल्की साड़ी के साथ अगर सोबर लुक चाहती हैं तो ऐसी प्लेन शिफॉन साड़ी को चॉइस में रखें। इसके साथ ब्रालेट और कॉर्सेट मैच करके रेगुलर ब्लाउज स्किप करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन जरी वर्क ब्लैक साड़ी
शादी, पार्टी या स्पेशल ओकेजन के लिए ऐसी डिजाइनर साड़ी की ख्वाहिश है तो आप वेलवेट कपड़े लेकर उसपर ऐसी गोल्डन जरी लेस लगवा लें।
Image credits: instagram
Hindi
अजरख साड़ी डिजाइन
एकदम एथनिक ट्रेडिशनल वाइब के लिए इंडियन कल्चर की फेमस अजरख साड़ी को आजमाएं। इसका यूनिक डिजाइन आपकी अपीयरेंस में चार चांद लगा देगा।