Hindi

रेड साड़ी में लगेंगीतीखी मिर्ची, करीना कपूर स्टाइलिंग टिप्स आजमाएं

Hindi

रेड साड़ी पहनें तो करीना जैसा

करीना कपूर रेड कलर के आउटफिट में कमाल लगती है। इसके पीछे वजन उनकी स्टाइलिंग सेंस है। जो जबरदस्त है। 

Image credits: Instagram
Hindi

खुल्ले पल्लू में करीना बिखेरती हैं जलवा

बॉलीवुड की बेबो रेड साड़ी जब भी पहनती हैं तो पल्लू को ओपन रखती हैं। जिससे साड़ी की खूबसूरती उभरकर सामने आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलेस को करती हैं अवॉर्ड

करीना कपूर जब भी रेड साड़ी पहनती है तो नेकलेस अवॉर्ड करती हैं। वो अपने फिगर के साथ साड़ी को फ्लॉन्ट करने के लिए छोड़ देती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईयरिंग्स पर देती हैं जोड़

करीना कपूर रेड साड़ी के साथ स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनती हैं। ब्लैक या फिर व्हाइट स्टोन की ईयरिंग्स पहनती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप का रखती है खास ख्याल

करीना कपूर रेड साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप करती हैं। आंखों को हाइलाइट करती हैं। डार्क लिपस्टिक की बजाय नेचुरल कलर रखती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज रखती हैं बोल्ड

करीना कपूर रेड साड़ी के साथ डीप नेक या फिर हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज पहनती हैं। ओकेजनली वो बिंदी भी लगाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा पर भी सेम पैटर्न

रेड लहंगा पर भी करीना सेम पैटर्न यूज करती हैं। बिना नेकलेस और डिजाइनर ब्लाउज के साथ वो रेड लहंगा पहनती हैं। 

Image credits: Social media

शादीशुदा महिलाओं के लिए क्यों बेचैन हो जाता है लड़कों का दिल?

CSK प्लेयर दीपक चाहर की वाइफ से सीखें ऑफिस में बॉसी लगना

बिहू में लगेंगी संस्कारी बहू, जब पहनेंगी ये ट्रेडिशनल मेखला चादर साड़ी

46+ में गिराएंगी बिजलियां, जब पहनेंगी Lakshmi Manchu सी 10 साड़ी