46+ में गिराएंगी बिजलियां, जब पहनेंगी Lakshmi Manchu सी 10 साड़ी
Other Lifestyle Apr 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
ऑरेंज और गोल्डन शेड्स से बना यह कांजीवरम साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लक्ष्मी ने इसके साथ डायमंड हार पहन रखी है। लेकिन आप चाहे तो इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी साड़ी
हाइट में काफी लंबी साउथ की ये एक्ट्रेस शिमरी साड़ी में कमाल का लुक दे रही हैं। पतली-दुबली लड़कियां उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट की साड़ी
डार्क चॉकलेट कलर का यह साड़ी अदाकारा पर काफी जम रहा है। उन्होंने इस साड़ी के साथ डार्क लिपस्टिक भी जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ब्लू सिल्क साड़ी
लाइट ब्लू सिल्क की साड़ी में मांचू प्रसन्ना सिंपल और सोबर लुक दे रही है। उन्होंने इस साड़ी के साथ मिस मैच ब्लाउज पहना है। पिंक कलर का यह ब्लाउज उनपर काफी जम रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
अगर आपको किसी शादी में जाना है और कुछ एलिगेंट सा पहनना चाहती है तो फिर लक्ष्मी के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। गले में चोकर की बजाय गोल्ड का कुछ पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू फ्यूजन साड़ी
प्रोड्यूसर लक्ष्मी ब्लू कलर के प्लेन साड़ी को फ्यूजन लुक दिया है। साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट लगाया है। पल्लू प्रिटेंड रखा है। डीप नेक ब्लाउज में वो बोल्ड लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी साड़ी
सिल्वर कलर के शिमरी साड़ी में अदाकारा स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह की साड़ी किसी नाइट पार्टी पर ही पहनें। दिन में इस तरह की साड़ी सही लुक नहीं देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड रफल साड़ी
नॉर्थ हो या फिर साउथ रफल साड़ी का ट्रेंड हर जगह है। यंग गर्ल तो इस तरह की रेडी टू वियर साड़ी काफी पहन रही हैं। अगर आप हॉट लुक चाहती है तो फिर एक्ट्रेस की तरह साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद शिमरी ब्लाउज
ब्लैक कलर की साड़ी के साथ लक्ष्मी ने डीप नेकलाइन का ब्लाउज पहना है। बोल्ड लगना है और पिया का जिया चुराना है तो फिर एक्ट्रेस के इस लुक को झटपट चुराएं।