Blouse में पहनें 8 फुल स्लीव डिजाइन, पति का दिल होगा गार्डन-गार्डन!
Other Lifestyle Apr 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फैदर पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
इस तरह का फैदर फैब्रिक आजकल आसानी से मार्केट में मिल जाता है। आप सिंपल स्लीव्स के ऐसे मैचिंग फैदर फ्रिंज स्टाइल बनवाकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कफ फुल स्लीव्स ब्लाउज
फैशन को नए पंख देने हैं तो आप भी यह कफ फुल स्लीव्स पैटर्न पसंद कर सकती हैं। ये पैटर्न इस ब्लाउज को बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
जैस्मीन स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज
फुल स्लीव्स ब्लाउज का यह पैटर्न एकदम नया है। जैस्मीन स्लीव्स को बोट नेक के साथ नए स्टाइल का ब्लाउज बनवाएं। कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह पैटर्न आपके लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
अंब्रेला कट फुल स्लीव्स ब्लाउज
अंब्रेला कट फुल स्लीव्स ब्लाउज लुक को गॉर्जियस बना सकता है। इसे ब्लाउज के कपड़े से ही स्टिच करवा सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए कॉन्ट्रास्ट में नेट की अंब्रेला फुल स्लीव्स सिलाएं।
Image credits: instagram
Hindi
पैराशूट फुल स्लीव्स ब्लाउज
साड़ी के साथ विंटेज लुक पाना चाहती हैं तो पैराशूट फुल स्लीव्स उसके लिए बेस्ट हैं। ये स्लीव्स शिफॉन, नेट हर तरह की साड़ी पर अच्छी लगेंगी। ट्रेडिशनल से हटकर ये आपको विंटेज फील देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फुल नेक नेट फुल स्लीव ब्लाउज
पिछले दिनों एक्ट्रेस ने शिफॉन साड़ी के साथ प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज वियर किया था। स्लीव्स को नेट से बनाकर बंदगला डिजाइन दिया गया है। यह पैटर्न काफी एलिगेंट लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
कैप फुल स्लीव ब्लाउज
किसी भी शादी और फंक्शन के लिए केप फुल स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट है। इस पैटर्न का ब्लाउज आपके लुक को ड्रैमेटिक बनाएंगे। इससे आपके शोल्डर उभरे हुए नजर आएंगे। यह स्टाइल लग्जरी लुक देगा।