इस तरह का फैदर फैब्रिक आजकल आसानी से मार्केट में मिल जाता है। आप सिंपल स्लीव्स के ऐसे मैचिंग फैदर फ्रिंज स्टाइल बनवाकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
फैशन को नए पंख देने हैं तो आप भी यह कफ फुल स्लीव्स पैटर्न पसंद कर सकती हैं। ये पैटर्न इस ब्लाउज को बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश बना रहा है।
फुल स्लीव्स ब्लाउज का यह पैटर्न एकदम नया है। जैस्मीन स्लीव्स को बोट नेक के साथ नए स्टाइल का ब्लाउज बनवाएं। कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह पैटर्न आपके लिए बेस्ट है।
अंब्रेला कट फुल स्लीव्स ब्लाउज लुक को गॉर्जियस बना सकता है। इसे ब्लाउज के कपड़े से ही स्टिच करवा सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए कॉन्ट्रास्ट में नेट की अंब्रेला फुल स्लीव्स सिलाएं।
साड़ी के साथ विंटेज लुक पाना चाहती हैं तो पैराशूट फुल स्लीव्स उसके लिए बेस्ट हैं। ये स्लीव्स शिफॉन, नेट हर तरह की साड़ी पर अच्छी लगेंगी। ट्रेडिशनल से हटकर ये आपको विंटेज फील देंगी।
पिछले दिनों एक्ट्रेस ने शिफॉन साड़ी के साथ प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज वियर किया था। स्लीव्स को नेट से बनाकर बंदगला डिजाइन दिया गया है। यह पैटर्न काफी एलिगेंट लुक देता है।
किसी भी शादी और फंक्शन के लिए केप फुल स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट है। इस पैटर्न का ब्लाउज आपके लुक को ड्रैमेटिक बनाएंगे। इससे आपके शोल्डर उभरे हुए नजर आएंगे। यह स्टाइल लग्जरी लुक देगा।