Hindi

मुंडो की टिकेंगी निगाहें! बैसाखी पर पहनें Sonam Bajwa से 7 पंजाबी सूट

Hindi

वेलवेट कलीदार सूट

कलीदार में हैवी स्टाइल के लिए आप वेलवेट सूट के डिजाइन देख सकती हैं। इस तरह के सूट को बनवाने के लिए आप अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़ा खरीदकर इसपर गोटा-पट्टी वाली लेस भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी प्रिंट रॉयल ब्लू सूट

रॉयल ब्लू कलर हर ओकेजन पर अच्छा लगता है और बॉबी प्रिंट का ट्रेंड भी कभी पुराना नहीं होता। सोनव बाजवा का ये लुक फेस्टिव परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

चौड़े घेरे वाले सलवार सूट

चौड़े घेरे वाले पंजाबी सूट भी आजकल पंजाबी लुक के लिए काफी पसंद किए जाने लगे हैं। इस तरीके के सूट का फैब्रिक आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ए-लाइन कश्मीरी स्टाइल सूट

ए-लाइन और ऑरेबी स्लीव्स के साथ आने वाले कश्मीरी स्टाइल सूट कमाल के होते हैं। गोल्डन थ्रेड वर्क वाला कश्मीरी सूट फेस्टिव सीजन के लिए अच्छा ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल पंजाबी सूट

पाकिस्तानी स्टाइल पंजाबी सूट भी आजकल काफी पसंद किए जाने लगे हैं। इस सोबर लुक वाले सूट को आप लूज फिट स्टाइल में बनवाएं और हैवी एंब्रायडरी की इस्तेमाल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल स्ट्रैपी सूट

सोनम बाजवा ने रेड कलर का सिंपल स्ट्रैपी सूट पहना है और साथ में गोल्डन वर्क किया दुप्टा पेयर किया है उनका ये लुक कमाल की एथनिक वाइब दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ पंजाबी सूट

परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए इस तरह का आइवरी सूट बेस्ट रहेगा। इस तरह के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक के रेडीमेड ही मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

Baisakhi पर पूरा पटियाला बनेगा दीवाना! पहनकर निकलें 7 देसी पटियाला सूट

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा सरीखे, पहनें रामनवी में ये 10 रंग की साड़ियां

'ऐसी औरते होती हैं बुरी, कभी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी'

स्कंदमाता-कात्यायनी की पूजा में पहनें ये रंग, फिर देखो कैसे होगी कृपा!