Hindi

8 Times जब मौनी रॉय ने साड़ी में धड़काया दिल, लेटेस्ट लुक कमाल का

Hindi

गोल्डन साड़ी

मौनी रॉय हाल ही में अपना लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन इंस्टाग्राम पर डाला। गोल्डन कलर के साड़ी में वो कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी के साथ ईयरिंग्स कमाल

मौनी ने गोल्डन साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज और हैवी ईयरिंग्स पहन रखी है। ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों में वो कातिल हसीना लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

समर में अगर आप कूल लुक चाहती है तो फिर मौनी के इस साड़ी को अपना बना कती हैं। व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ मौनी ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी पहनने के बाद एक अलग लुक सामने आता है। अगर आप मौनी की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी जोड़ती है तो फिर लोग देखकर पागल तो होंगे ही।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

पिंक कलर के बनारसी साड़ी को और खूबसूरत बनाने के लिए आप मौनी की तरह ज्वेलरी जोड़ सकती हैं। किसी भी इवेंट या पर्व त्योहार में आप इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

मौनी रॉय ट्रांसपेरेंट साड़ी में अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। साड़ी के पल्लू पर खूबसूरत लेस वर्क का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लीव्स प्रिटेंड कॉटन सिल्क साड़ी

मौनी के साड़ी का यह प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस वर्क जोड़ा गया है। आप एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक्स को रिक्रिएट करके खुद को हसीन बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन साड़ी

मैरुन कलर के साड़ी को एक्ट्रेस ने इस तरह से ड्रैप किया कि उनकी पतली कमर नागिन सी बलखा रही है। फुल स्लीव्स ब्लाउज साड़ी लुक को और इन्हैंस कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

मेटैलिक कलर के सीक्वेंस साड़ी में मौनी ने बोल्ड लुक दिया है। डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ उन्होंने काफी सटल मेकअप किया है। 

Image credits: insta

मुंडो की टिकेंगी निगाहें! बैसाखी पर पहनें Sonam Bajwa से 7 पंजाबी सूट

Baisakhi पर पूरा पटियाला बनेगा दीवाना! पहनकर निकलें 7 देसी पटियाला सूट

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा सरीखे, पहनें रामनवी में ये 10 रंग की साड़ियां

'ऐसी औरते होती हैं बुरी, कभी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी'