Alia की तरह Wedding Anniversary पर पहनें 7 सूट, लगेंंगी नवाबों की बहू!
Other Lifestyle Apr 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
रॉयल पर्पल अनारकली सूट
आलिया ने अनामिका खन्ना का ये बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली चुना था। इसका कलर और इसका वर्क बहुत ही रिच और रॉयल है जो एनिवर्सरी के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
Image credits: instagram
Hindi
बांधनी प्रिंट प्लाजो सूट
बांधनी प्रिंट्स फेस्टिव मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं। आलिया का ये सब्यसाची सूट शानदार इंस्पिरेशन है। ये एक प्रिंट वाला प्लाजो सूट है जिसे कई ओकेजन पर पहना जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूड अनारकली सूट
आलिया भट्ट इस मनीष मल्होत्रा के बैकलेस न्यूड अनारकली सूट में कमाल लगी थीं। ये मोनोटोन सूट देखने में बहुत ही सिंपल और मिनिमल था लेकिन बैकलेस कुर्ता और शीयर दुपट्टा कमाल था।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क अनारकली सूट
आलिया भट्ट का ये सिंपल, एलिगेंट और मिनिमल ब्लैक अनारकली भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है। आलिया ने बेसिक कुर्ते को एक स्टेटमेंट मिरर वर्क दुपट्टे के साथ एम्प-अप किया है।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेट पैंट विद अनारकली सूट
आलिया ने रिंपल और हरप्रीत नरूला का फेस्टिव-परफेक्ट सूट पहना था। अनारकली कुर्ते को स्ट्रेट सलवार के साथ पेयर किया गया है। खूबसूरत एम्ब्रॉयड्री, गोटा-पट्टी वर्क और पैचववर्क है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट गरारा सूट
अगर एथनिक आउटफिट्स में बहुत हेवी वर्क या ब्लिंग पसंद नहीं है तो आप आलिया की तरह फ्लोरल प्रिंट वाला गरारा चुनें। मोनोक्रॉम कॉम्बिनेशन बहुत सिंपल और सोबर है और इस पर नेट दुपट्टा है।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल स्ट्रेप शरारा सूट
सब्यसाची का ये बहुत ही खूबसूरत, रॉयल और एलिगेंट शरारा सूट है। एम्ब्रॉयडर्ड स्ट्रैपी कुर्ते का ये कॉम्बिनेशन बहुत ही अमेजिंग है। इसमें मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है।