Hindi

CSK प्लेयर दीपक चाहर की वाइफ से सीखें ऑफिस में बॉसी लगना

Hindi

कौन है जया भारद्वाज

जया भारद्वाज भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की वाइफ है। दोनों ने 1 जून 2022 को आगरा में शादी की थी। जया दिल्ली में एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफिस में ट्राई करें जया जैसे लुक्स

आप ऑफिस गोइंग गर्ल है और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो जया भारद्वाज के लुक्स को कॉपी कर सकती हैं। जैसे उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ व्हाइट शर्ट स्टाइल लॉन्ग कुर्ती कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर ड्रेस

अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी में जा रही है और एकदम बॉसी लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का व्हाइट एंड ब्लैक ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

जींस विद ब्लेजर

ऑफिस में कैजुअल लुक अपनाने के लिए आप ब्लू डेनिम, व्हाइट शर्ट कैरी करें और इसके साथ एकदम बॉसी और स्टाइलिश लुक के लिए ग्रीन कलर का ओवर साइज ब्लेजर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफिस में ट्राई करें बूट्स

ऑफिस में सभी की अटेंशन हासिल करने के लिए आप जया भारद्वाज की तरह डार्क ब्लू डेनिम के साथ ग्रीन कलर का ब्लेजर स्टाइल टॉप और लॉन्ग बूट्स पहनकर बालों में हाई पोनीटेल बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉट पिंक पैंट सूट

इन दिनों ऑफिस में पैंट सूट पहनने का चलन बहुत ज्यादा है। गर्ल्स इसमें बहुत स्टाइलिश भी लगती हैं। आप जया भारद्वाज की तरह व्हाइट सैटिन शर्ट के साथ हॉट पिंक कलर का पैंट सूट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेवी ब्लू ब्लेजर

ऑफिस गोइंग गर्ल के पास एक डार्क ब्लू या नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर होना चाहिए। जिसे आप ऑफिस में मीटिंग के दौरान कैरी कर सकती है या फिर ऐसे ही किसी ऑफिस पार्टी में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

बिहू में लगेंगी संस्कारी बहू, जब पहनेंगी ये ट्रेडिशनल मेखला चादर साड़ी

46+ में गिराएंगी बिजलियां, जब पहनेंगी Lakshmi Manchu सी 10 साड़ी

Blouse में पहनें 8 फुल स्लीव डिजाइन, पति का दिल होगा गार्डन-गार्डन!

Alia की तरह Wedding Anniversary पर पहनें 7 सूट, लगेंंगी नवाबों की बहू!