असम की स्पेशल मेखला चादर साड़ी पूरे विश्व में मशहूर है। इसे रेशम और कपास के धागों से तैयार किया जाता है और ट्रेडिशनल प्रिंट्स दिए जाते हैं।
असम की खास मेखला चादर साड़ी में तीन हिस्से होते हैं, ऊपरी हिस्से को चादर कहा जाता है और निचले हिस्से को मेखला कहते हैं। मेखला को कमर पर चारों तरफ लपेटा जाता है।
टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना की तरह आप रेड हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ क्रीम बेस में रेड ट्रेडिशनल प्रिंट्स वाली मेखला चादर साड़ी पहनकर एकदम सिंपल लुक अपना सकती हैं।
मेखला चादर साड़ी में डार्क मेहरून कलर भी आप ट्राई कर सकती हैं। जैसे इस साड़ी में मेहरून बेस पर व्हाइट कलर के असमिया ट्रेडिशनल प्रिंट्स बने हुए हैं।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इस स्टाइल को आप बिहू पर कॉपी कर सकती हैं। जिसमें वह व्हाइट फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ व्हाइट बेस में गोल्डन प्रिंट मेखला चादर साड़ी पहनी है।
अगर आप क्रीम या व्हाइट बेस कलर नहीं पहनना चाहती हैं, तो मेखला चादर साड़ी में गुलाबी रंग भी ट्राई कर सकती हैं। जिस पर डार्क गुलाबी कलर के प्रिंट्स बने हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने मेखला चादर साड़ी को एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। माथे पर बड़ी सी बिंदी और नाक में नथ पहनकर अपने बालों को ओपन रखा है।
बिहू के मौके पर अगर आप एकदम सिंपल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की लाइट पिंक और व्हाइट कलर की मेखला चादर साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में मेहरून स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।