चित्रांगदा सिंह के साड़ी लुक्स कमाल होते हैं और साड़ी पर वो बहुत ही स्टनिंग ब्लाउज पहनती हैं। जैसे रेड बॉर्डर वाली साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक मोटे स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना है।
अष्टमी पूजा पर अगर आप सिंपल सी साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ इस तरीके का कट वर्क किया हुआ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी करके एकदम स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी के ऊपर कंट्रास्ट में ग्रीन कलर प्रिंटेड ब्लाउज पेयर करें। इसे सब्यसाची स्टाइल देने के लिए डीप वी नेक बनाएं और एक बेल्ट के साथ इसे पेयर करें।
पर्पल कलर की फ्रिल वाली साड़ी के साथ आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करने के लिए फुल स्लीव्स लूज पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं। इसके साथ बेल्ट लगाकर अपना लुक पूरा करें।
महाष्टमी पर अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही है और इस पर बनारसी पैटर्न का ही ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्लू कलर का फुल स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज ट्राई करें।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप चित्रांगदा सिंह का यह लुक कॉपी करें। जिसमें वो पोल्का डॉट साड़ी के साथ व्हाइट कलर का शर्ट स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनी है।
अष्टमी पूजा के दौरान अगर आप स्कर्ट या लहंगा कैरी कर रही है, तो यंग गर्ल्स पर इस तरीके का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत स्टनिंग लगेगा, जिसमें नेट की रफल स्लीव्स दी हुई है।