Hindi

Summer में उठाना है Snowfall का मजा, तो इस 2 जगह को करें एक्सप्लोर

Hindi

गर्मी में स्नोफॉल कहां?

गर्मी में कहां स्नोफॉल देखने को मिलेगी। ये सवाल आपके मन में उठ रहा होगा। हम आपको ऐसी 2 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खूबसूरती देखते बनती है और बर्फबारी भी होती है।

Image credits: Pixabay
Hindi

रोहतांग पास

अगर आपको गर्मी में स्नोफॉल देखना है तो सबसे पहले रोहतांग पास जाने का प्लान बना लीजिए। यहां एक बार जाएंगे तो वापस लौटने का मन नहीं करेगा।

Image credits: freepik
Hindi

इतनी ऊंचाई पर स्थित है ये जगह

3980 मीटर की ऊंचाई पर रोहतांग पास है। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए देश-विदेश के टूरिस्ट्स आते हैं। चारों तरफ बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ नजर आएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं

आप रोहतांग पास पर कई तरह की एंडवेचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं। स्केटिंग और पैराग्लाइंडिग का एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

द्रास (जम्मू-कश्मीर)

वैसे तो कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी में बर्फबारी नहीं होती। लेकिन द्रास एक ऐसी जगह है जहां पर इस मौसम में भी स्नोफॉल देखने को मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

इतनी ऊंचाई पर है यह जगह

द्रास समुद्र से करीब 3,300 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां का मौसम कमाल का है। आप भी इस जगह को एक्सप्लोर समर अपनी फैमिली के साथ कर सकते हैं।

Image Credits: social media