Hindi

अष्टमी पर लगेंगी महागौरी की परछाई, जब पहनेंगी परिणीति सी 8 साड़ी

Hindi

अष्टमी पर पहने मैरून साड़ी

परिणीति चोपड़ा की तरह खूबसूरत और प्यारा लुक पाने के लिए आप मैरून कलर की नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर थ्रेड वर्क किया हुआ। इसके साथ बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन गुलाबी और पीली साड़ी

परिणीति चोपड़ा के इस लुक को भी आप महाष्टमी के मौके पर रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसमें वह गुलाबी और पीले कलर की शेडेड प्लेन साड़ी पहनी है और उसके साथ रफल हाई नेक ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

परिणीति चोपड़ा की तरह आप क्रीम बेस में फ्लोरल प्रिंट सिल्क की साड़ी कैरी कर सकती है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहने और बेल्ट लगाकर लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी

इन दिनों फ्रिल वाली साड़ी का चलन भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में परिणीति चोपड़ा की तरह आप लाल रंग की रफल वाली फ्रिल साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नई नवेली दुल्हन ट्राई करें यह लुक

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो आप परिणीति चोपड़ा की तरह व्हाइट कलर की हैवी वर्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी पहने और मांग भर के अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

महाष्टमी के मौके पर आप सीक्वेंस साड़ी पहनना चाहती हैं, तो लाइट ब्लू और डार्क ब्लू के कॉम्बिनेशन में सीक्वेंस की साड़ी कैरी करें। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी

परिणीति का यह लुक भी महाष्टमी के मौके पर बेहद खूबसूरत लगेगा, जिसमें वह एकदम प्लेन लाइट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने केवल एक छोटा सा चोकर सेट पहना है। 

Image credits: Instagram

ब्राइडल शावर में इस अंदाज में नजर आईं अंबानी बहू राधिका मर्चेंट

साली के बन जाएंगे फेवरेट जीजा, जब देंगे क्रिस्टल डिसूजा जैसी 10 सूट

Cool और Comfy स्टाइल के लिए IPL में पहने सुहाना जैसी 8 कंफर्टेबल ड्रेस

सास उतारेगी नजर ननद लगाएगी काला टीका! नई बहुरानी पहने तो ये 7 साड़ियां