
Silver Pendant Mangalsutra Fashion: ज्वेलरी की दुनिया में सिल्वर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सोने की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग अब सिल्वर की ओर रुख कर रहे हैं। सिल्वर में अब हर तरह की ज्वेलरी उपलब्ध है, जिसमें मंगलसूत्र भी शामिल हैं। ब्लैक बीड्स के साथ अलग-अलग पेंडेंट डिज़ाइन्स मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं और इन्हें आप कस्टमाइज भी कर सकती हैं। जहां सोने के मंगलसूत्र की कीमतें 30 हजार से शुरू होती हैं, वहीं सिल्वर मंगलसूत्र 5 हजार से ही मिल जाते हैं। तो चलिए, यहां हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती हैं।
इन सिल्वर मंगलसूत्रों में ट्रेडिशन और मॉडर्निटी का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। पहला मंगलसूत्र अर्धचंद्र आकार के पेंडेंट और लाल स्टोन के साथ बेहद आकर्षक लग रहा है। दूसरा डिजाइन डबल लेयर ब्लैक बीड्स और सिल्वर बॉल्स से बना है, जो सिंपल और एलीगेंट लुक देता है। वहीं तीसरा मंगलसूत्र गोल आकार के डिटेल्ड पेंडेंट के साथ एथनिक टच को बखूबी उभारता है।
इन सिल्वर मंगलसूत्रों में मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच का खूबसूरत मेल दिखाई देता है। पहला मंगलसूत्र मल्टीकलर स्टोन वाले पेंडेंट के साथ बना है, जो एथनिक लुक देने के लिए परफेक्ट है। दूसरा मंगलसूत्र बड़े-बड़े व्हाइट स्टोन्स (डायमंड) से सजा है, जो पार्टी या स्पेशल ओकेजन पर ग्लैमरस लुक देता है। वहीं तीसरे मंगलसूत्र में इनफिनिटी डिजाइन पेंडेंट और ब्लैक बीड्स का कॉम्बिनेशन है, जो मॉडर्न और मिनिमलिस्टिक स्टाइल पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें: Flared Suit Design: घेरदार सूट में लगेंगी लाजवाब, गणेश चतुर्थी के लिए चूनें बेजोड़ डिजाइन
इन तीनों सिल्वर मंगलसूत्रों में खूबसूरती और सादगी का खास मेल देखने को मिलता है। पहला मंगलसूत्र छोटे-छोटे मोतियों से बना फ्लोरल पैटर्न वाला है, जो हर आउटफिट पर ग्रेसफुल लगता है। दूसरा मंगलसूत्र कलरफुल स्टोन पेंडेंट के साथ है, जो इसे यूनिक और ट्रेंडी लुक देता है। वहीं तीसरे मंगलसूत्र में राउंड शेप ट्रेडिशनल पेंडेंट लगे हैं, जो क्लासिक और एथनिक स्टाइल पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस है।
इन दोनों मंगलसूत्रों में मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइन का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है। पहले मंगलसूत्र में बड़ा फ्लोरल पेंडेंट है, जिसमें ग्रीन और मैरून कलर स्टोन लगे हैं। यह डिज़ाइन साड़ी या एथनिक वियर के साथ बेहद ग्रेसफुल लगता है। वहीं दूसरे मंगलसूत्र में छोटे-छोटे राउंड शेप पेंडेंट लगे हैं, जिनमें स्टोन वर्क इसे और ज्यादा मॉडर्न और एलिगेंट बना देता है। डबल चेन के साथ इसका लुक और भी रॉयल लगता है।
इसे भी पढ़ें: नातिन और पोती के बीच न करें फर्क, गणेश चतुर्थी पर गिफ्ट करें मिनिमल ब्रेसलेट