Sindoor Khela: 'शुद्ध सुहाग' संग करें मां दुर्गा को विदा ! घर पर 5 चीजों से बनाएं लाल सिंदूर

Published : Oct 01, 2025, 03:33 PM IST
sindoor khela 2025 date

सार

Sindoor Khela 2025: सिंदूर खेला के लिए घर पर इन चीजों की मदद से 2 मिनट में बनाएं सिंदूर। यहां देखें बिल्कुल आसान रेसिपी और बनाने के टिप्स। जो स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। 

How to Make Sindoor at Home: सिंदूर खेला इस बार 2 अक्तूबर को मनाया जाएगा। ये त्योहार खासकर पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है लेकिन अब धीरे-धीरे ये देश के अन्य राज्यों में भी होने लगा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। ऐसे में आप भी शादी के बाद पहली इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं तो बाहर मिलने वाले आर्टिफिशियल सिंदूर की बजाय जानें कैसे घर पर लाल सिंदूर कैसे बनाते हैं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और ये स्किन को डैमेज भी नहीं करेंगे।

सिंदूर बनाने के लिए सामान

  • 5-6 चम्मच हल्दी
  • 1 नींबू
  • गुलाब जल
  • दो चम्मच घी
  • चूना पाउडर

ये भी पढ़ें- Durga Puja 2025: कब खेला जाएगा सिंदूर खेला? जानिए दुर्गा पूजा की इस अनोखी परंपरा का महत्व

घर पर सिंदूर कैसे बनाते हैं ?

सबसे पहले आप सूखी हल्दी को सुखाकर पेस्ट बना लें। अगर इतना टाइम नहीं है तो आप हल्दी पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक ग्राइंडर में हल्दी डालें, उसमें धीरे-धीरे कर नींबू का रस मिलाएं। फिर गुलाब जल और घी डालें आखिर में चूना पाउडर डालकर इसे अच्छे से ग्राइंड कर लें। देखेंगी सिंदूर बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसे सिंदूर खेला के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं मांग में भरने के लिए सिंदूर चाहिए तो इसमें थोड़ा पानी मिलाकर लिक्विड फॉर्म भी तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- सिंदूर खेला में फैशन की बहार, 300 रु वाले ऑक्सीडाइज्ड बैंगल संग बढ़ाएं हाथों की शान

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

कुमकुम और सिंदूर में क्या अंतर है?

सिंदूर सुहागिन महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है। इसे केवल शादीशुदा महिला ही लगा सकती हैं। जबकि कुमकुम का इस्तेमाल हर पूजा-पाठ में किया जाता है और इसे हर कोई लगा सकता है।

सिंदूर कितने रंग का होता है?

सिंदूर केवल लाल रंग में नहीं आता है। नारंगी और पीले रंग का सिंदूर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अधिक प्रचिलत है। इसके अलावा बिहार और यूपी के कई हिस्सों में दुल्हन को गुलाबी रंग का सिंदूर भी लगाया जाता है।

क्या शादी के बाद हर रोज पति सिंदूर लगा सकता है?

हिंदू धर्म में पति द्वारा हर रोज सिंदूर लगवाने की कोई मान्यता नहीं है लेकिन आजकल ये ट्रेंड खूब पॉपुलर हो रहा है। आप ज्यादा जानकारी के लिए पंडित से संपर्क कर सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs
डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज