हरतालिका तीज पर पहनें 5 सिंदूरी ब्लाउज, साड़ी संग मिलेगा ब्राइडल ग्लो

Published : Aug 01, 2025, 02:17 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 02:57 PM IST
Fancy Red Blouse Designs for Hartalika Teej Vrat Puja 2025

सार

Hartalika Teej Blouse Designs: हरतालिका तीज पर सिंदूरी रंग का ब्लाउज आपको न केवल ट्रेडिशनली खूबसूरत बनाएगा बल्कि सोशल मीडिया पर भी आपका लुक ट्रेंड करेगा। इस साल सिंपल से लेकर हैवी साड़ी तक के साथ सिंदूरी ब्लाउज जरूर ट्राय करें।

हरतालिका तीज नजदीक है और हर महिला इस मौके पर साज-सज्जा सबसे अलग और पारंपरिक रखना चाहती है। फिर बात चाहे श्रृंगार की हो या कपड़ों की, हर चीज की इंपोर्टेंस सुहागिनों के लिए बढ़ जाती है। इसीलिए हरतालिका तीज जैसे पारंपरिक पर्व से पहले बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ साड़ी और ब्लाउज खरीदने के लिए उमड़ पड़ती है। क्योंकि साड़ी-ब्लाउज का मैचिंग कॉम्बिनेशन पूरे लुक को रॉयल बनाता है। हालांकि इस साल ट्रेंड में सुर्ख सिंदूरी ब्लाउज हैं। ये ऐसा शेड है जो लाल, पीले, ऑरेंज, ग्रीन तक हर तीज स्पेशल साड़ी पर खूबसूरत लगता है। यहां देखें सिंदूरी ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस जो हरतालिका तीज के लिए परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं।

जरी बॉर्डर वाला रॉ सिल्क ब्लाउज 

रॉ सिल्क फैब्रिक पर हल्के गोल्डन जरी वर्क वाला सिंदूरी ब्लाउज बहुत ही एलीगेंट दिखता है। इसका टेक्सचर रिच होता है और रंग एकदम खिलता है। यह ब्लाउज खासकर कांजीवरम, बनारसी या पटोला जैसी हेवी बॉर्डर साड़ियों के साथ बेहतरीन मैच होता है। ध्यान रखें पीछे हुक क्लोजिंग और शॉर्ट स्लीव्स के साथ इसे ट्रेडिशनल बनाएं।

और पढ़ें - राखी पर पहनें अनारकली दुपट्टा सूट, हैवी फिगर लगेगा थिन

स्लीवलेस सिंदूरी ब्लाउज डिजाइन 

यंग और ट्रेंडी महिलाएं सिंपल साड़ी को फैशनेबल ट्विस्ट देने के लिए स्लीवलेस सिंदूरी ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं। इसे गोल्डन बॉर्डर वाली लाल, पीली या नारंगी साड़ी के साथ पेयर करें। साथ में  आप स्टेटमेंट नेकलेस जरूर स्टाइल करें। यह लुक हल्के मेकअप और सिंदूरी बिंदी के साथ एकदम न्यूली ब्राइड रेडी लुक लगेगा।

एंब्रॉयडरी वाला ट्रेडिशनल सिंदूरी ब्लाउज 

अगर हरतालिका तीज की पूजा के लिए रिच लुक चाहिए तो थ्रेड वर्क, गोटा-पट्टी या जरदोजी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज बेस्ट रहेगा। यह डिजाइन भारी साड़ियों और ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पहनने के लिए परफेक्ट है। चाहे आप गोल्ड टेम्पल ज्वेलरी पहनें या ऑक्सिडाइज चोकर, ये दोनों के साथ मैच करेगा।

और पढ़ें -  90% लेडीज के वार्डरोब में जरूरी ये 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

हाई नेक सिंदूरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो हाई नेक ब्लाउज विद कीहोल फ्रंट कट या कॉलर डिजाइन चुनें। यह डिजाइन स्लीक बन हेयरस्टाइल और झुमका स्टाइल ईयररिंग्स के साथ परफेक्ट लगेगा। ब्लाउज का फिटिंग टेलर्ड हो तो ये लुक और भी पॉलिश लगेगा।

पफ स्लीव्स वाला सिंपल कॉटन ब्लाउज 

अगर आप हल्की और कंफ़र्टेबल ड्रेसिंग पसंद करती हैं तो सिंदूरी रंग में पफ स्लीव्स वाला कॉटन ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। ये पीली या ग्रीन बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी के साथ पहनने पर बहुत सुंदर लगता है। खासकर गर्मी और उमस में पूजा-पाठ के दौरान यह स्टाइल और कम्फर्ट दोनों देगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर